Papaya Health Benefits In Hindi | What Are The Benefits of Papaya |

पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में|

पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में पपीता द्वारा चिकित्सा भारतवर्ष में पपीता वृद्ध स्त्री-पुरुषों के लिए एक उपहार है। (Papaya Health Benefits In Hindi) इसका छिलका बाहर से पीला व हरा होता है तथा अंदर का गूदा नितांत पीला ही होता है। इसके बीज काली मिर्च के समान होते हैं तथा इसके वृक्ष के पत्ते एरंड के पत्तों के समान होते हैं। कच्चा पपीता शाक के रूप प्रयुक्त होता है, तथा पका हुआ फल की भांति खाया जाता है। यह मूत्रल और कोष्ठ मूदुकारक है। सर्व चिकित्सकों द्वारा उदर-विकारों के लिए पपीते को ही सर्वसम्मत सम्मतियां प्राप्त हुई हैं।

कच्चे पपीते से एक प्रकार का दूध-सा निकलता है। यह दूध एग्जिमा, दाद, खुजली और आंतों के कृमियों को समाप्त करने में सफल-सिद्ध हुआ है। फोड़ों आदि पर भी यह अपना प्रभाव शीघ्र दिखलाता है। इसके दूध से ‘पापेन’ नामक सत्त्व तैयार किया जाता है, जो मंदाग्नि आदि की एक विशेष औषधि है।

Papaya Health Benefits In Hindi पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में

  • रोजाना पपीते का सेवन करें
  • स्वास्थ्य के लिए रामबाण है पपीता
  • कोलेस्ट्रॉल कम करता है
  • वजन घटाना है तो खाएं पपीता
  • रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाता है
  • बढ़ती है आंखों की रोशनी
  • दुरुस्त रखता है डाइजेशन
  • पीरियड्स के दौरान फायदेमंद

पथरी : पपीते-वृक्ष की जड़ का चूर्ण ताजा जल से प्रयोग करते रहने से गुर्दे और मसाने की पथरी गलकर मूत्र-मार्ग से बाहर निकल जाती है।

बिच्छू का डंक : कच्चे पपीते का दूध (या रस) दंश वाले स्थान पर मलने से दंश की पीड़ा और कष्ट दूर होता है।

कब्ज : कच्चे पपीते को खाली पेट खाने से कब्ज दूर हो जाता है।

प्रातः पका हुआ पपीता खाकर दूध पीने से भी कब्ज दूर हो जाता है। पपीता अजीर्ण में भी लाभकारी है खूनी बवासीर : नित्य पपीता खाने से खूनी बवासीर में लाभ होता है। ।

यकृत : पपीता पेट साफ करता है । यकृत को शक्ति प्रदान करता है । जिन छोटे बच्चों का यकृत खराब रहता है , उन्हें तो पपीता अवश्य ही खिलाना चाहिए । यह पेट के समस्त रोगों का विनाशक है ।

दस्त : कच्चा पपीता उबालकर खाने से पुर.ने दस्तों का रोग भी सहज ही ठीक हो जाता है । तिल्ली तिल्ली की खराबी में भी पपीता खाना लाभप्रद है ।

कृमि : पपीते के दस बीज पानी में पीसकर और चौथाई कप पानी में मिलाकर पिलाने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं । एक सप्ताह अवश्य प्रयोग करें । एक

गर्भपात : दक्षिण भारत की अनगिनत स्त्रियों का यह विश्वास रहा है कि पपीते में गर्भ – गिराने का शक्तिशाली गुण विद्यमान है , किन्तु हमारे विचार से गर्भ की अवस्था में पपीता खाने से परहेज करना चाहिए ।

पण दूध – वृद्धि : पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में कच्चे पपीते की सब्जी अधिक मात्रा में खाने से बच्चों जाता पका पपीता खाने से भी दूध की वृद्धि होती है ।

दाद : पपीते का दूध दाद पर लगाने से लाभ होता है ।

रक्तचाप : Papaya Health Benefits In Hindi प्रातः खाली पेट डाल का पपीता एक मास तक नित्य खाने से उच्च रक्तचाप ठीक हो जाता है । पपीता खाने के बाद दो घंटे तक कुछ भी खाना – पीना नहीं चाहिए । यौवन बुढ़ापे पर विजय प्राप्त कर यौवन को चिरस्थायी बनाने के लिए डाल के पके पपीते नियमित रूप से सेवन करने चाहिए ।

पपीता यौवन का टॉनिक है । इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए , इसे खाली पेट नाश्ते के रूप में उपयोग करना चाहिए । पपीते का फल खाते रहने वाले लोगों को तपेदिक , दमा , आंखों के रोग , अपच और रक्तहीनता आदि रोग नहीं होते । यह आंतों की सफाई करने वाला तथा पाचन – संस्थान को दूर करने वाला उत्तम फल है ।

सौंदर्यवर्धक : पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में Papaya Health Benefits In Hindi पके हुए पपीते का एक टुकड़ा काटकर चेहरे पर घिसें या वाली स्त्रियों के स्तनों का दूध बढ़ जाता है । गूदा मसलकर चेहरे पर लगाएं । कुछ देर बाद चेहरा धो डालें । कुछ दिन लगातार ऐसा करने से झुर्रियां दूर होती हैं ; धब्बे – झाइयां , मैल – कालिमा नष्ट हो जाती है एवं मुंहासे मिटकर चेहरे की रंगत निखरती है । स्नान से पूर्व पके पपीते के गूदे को पांच मिनट तक गरदन पर रगड़ें । इससे गरदन का मैल साफ हो जाएगा । वहां की त्वचा निखरेगी और प्रौढ़ावस्था के साथ पड़ने वाली गरदन की झुर्रिया दूर होंगी ।

पपीता स्वास्थ्य लाभ हिंदी में

Leave a Comment