Simple Present Tense Examples ।Affirmative, Negative if Interrogative Sentences । Simple present Tense Sentences in Hindi

simple present tense sentences in hindi

(simple present tense examples) simple present tense sentences in hindi ( वर्तमान काल ) Affirmative , Negative if Interrogative Sentences में प्रयोग Present Tense ( वर्तमान काल ) – so इस काल में अब हो रहे काम या कभी – कभी पूर्ण होने वाले कामों का वर्णन किया जाता है । present indefinite tense अधिकतर वाक्य इसी काल में होते हैं । जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि प्रत्येक काल के चार भाग होते हैं । simple present tense examples पहले बताया जा चुका है कि प्रत्येक काल के चार भाग होते हैं, इसके अन्तर्गत हम Present Tense ( वर्तमान काल ) के वाक्यों का ही अध्ययन करेंगे ।

Present indefinite tense – simple present tense examples ।

Present Indefinite tense ( अनिश्चित वर्तमान काल ) परिभाषा – इस काल में काम का होना तो पाया जाता है परन्तु कब आरम्भ हुआ और कब समाप्त होगा , इसके बारे में कुछ निश्चित नहीं होता ,जिसके कारण इसे Present Indefinite Tense ( अनिश्चित गर्तमान काल ) कहा जाता है ।

Definition =” Present Indefinite Tense denotes an action which is being done in the present tense.

पहचान – so इस काल के वाक्यों के अन्त में ‘ ता है , ती है , ते हैं , ता हूं , इत्यादि शब्द आते हैं , चाहे शब्द Simple ( साधारण ) Negative ( नकारात्मक ) या Interrogative ( प्रश्नवाचक ) हो , अत ता है , ती है , ते हैं , आदि शब्द ही आते हैं । because केवल इनके वाक्यों की अंग्रेजी बनाने का तरीका अलग – अलग होता है । नीचे के उदाहरणों द्वारा इसे और स्पष्ट किया जा रहा है,

Affirmative sentences । simple present tense sentences in hindi

  1. They play in this field . वे इस मैदान में खेलते हैं ।
  2. She goes school daily . वह प्रत्येक दिन स्कूल जाती है ।
  3. The dog runs on the road . कुत्ता सड़क पर दौड़ता है ।
  4. Shakuntala goes there . शकुन्तला वहां जाती है ।

बनाने के नियम – so इस काल के वाक्यों को बनाते समय एक वचनकर्ता के साथ क्रिया की प्रथम अवस्था ( First form of the verb ) में ‘ s या es ‘ जोड़ देते हैं तथा बहुवचन कर्ता के साथ नहीं जोड़ते ।

कर्ता + क्रिया की प्रथम अवस्था +5 या es + कर्म + अन्य । नोट- Present Indefinite Tense ( अनिश्चित वर्तमान काल ) के कुछ वाक्य ऐसे भी होते हैं जिनमें कर्ता ( Subject ) कोई क्रिया काल नहीं होता । because इसमें कर्ता तथा कर्ता का किसी स्थिति में होना बताता है । इन वाक्यों में ‘ Is , am , are , Nonaction verbs ‘ ( स्थिति बोधक , क्रियाओं ) के रूप में प्रयोग किये जाते हैं । उदाहरण देखिए

  • He is a poor man . वह एक गरीब आदमी है ।
  • Sita is not in the room . सीता कमरे में नहीं है ।
  • Are they not on the roof .क्या वे छत पर नहीं हैं ।
  • She is not a fat girl . वह मोटी लड़की नहीं है ।
  • We are players . हम खिलाड़ी हैं ।
  • I am a student. मैं विद्यार्थी हूं।
  1. उपरोक्त वाक्यों में आप देख रहे हैं कि ‘ is , an , are ‘ को मुख्य क्रिया के रूप में प्रयोग किया गया है ।
  2. साधारण वाक्यों में कर्ता ( Subject ) के बाद ही ‘ Is , arn , are ‘ का प्रयोग करते हैं ।
  3. प्रश्नवाचक ( Interrogative ) वाक्यों में is , aun , are के बाद ‘ Subject ‘ का प्रयोग करते हैं ।
  4. नकारात्मक ( Negative ) वाक्यों में is , an , are के बाद ‘ not ‘ का प्रयोग करते हैं ।

so ऐसे वाक्य Non action Verbs ( स्थिति वोधक क्रियाओं ) के अन्तर्गत ही आते हैं ।

Negative sentence । simple present tense sentences in hindi

negative sentences-negative sentences – Simple Present tense examples

  1. Anita does not read . अनिता नहीं पढ़ती है ।
  2. We do not play . हम नहीं खेलते हैं ।
  3. I do not sing . मैं नहीं गाता हूं ।
  4. You do not go . तुम नहीं जाते हो ।
  5. He does not do the work . वह काम नहीं करता है ।

बनाने के नियम-

( i ) सहायक क्रिया के रूप में कर्ता ( Subject ) के बाद Do तथा Poes का प्रयोग किया जाता है ।

( ii ) एकवचन कर्ता ( Singular subject ) के साथ ‘ Does ‘ तथा शेष के साथ ‘ Do ‘ का प्रयोग किया जाता है ।

( iii ) ‘ Do और Does ‘ के तुरन्त बाद ‘ Not ‘ का प्रयोग -करते हैं ।

( iv ) मुख्य क्रिया की प्रथम अवस्था ( Ist from ) का प्रयोग होता है ।

Interrogative sentences ।

interrogative sentences-interrogative sentences Simple Present tense examples

  1. ( a ) Docs she read in the school ? क्या वह स्कूल में पढ़ती है .
  2. ( b ) Does we play ? क्या हम खेलते हैं .
  3. ( c ) Do they weep ? क्या वे रोते हैं.
  4. ( d ) Do they read ? क्या वे पढ़ते हैं .
  5. ( c ) Does Sarla bathe ? क्या सरला नहाती है .

बनाने के नियम – so इस काल में वाक्यों को बनाते समय एकवचन कर्ता ( Singular subject ) से पहले ‘ Does ‘ तथा बहुवचन कर्ता ( Plural subject ) से पहले ‘ DO ‘ का प्रयोग होता है । Do , does कत्तानुसार + कर्ता + क्रिया + कर्म + अन्य ।

Interrogative and Negative Sentences ।

  1. ( a ) Does he not play ? क्या वह नहीं खेलता है ?
  2. ( b ) Does Sarla not bathe ,? क्या सरला नहीं नहाती है ?
  3. ( c ) Does Ramesh not go to school ? RIT TĀST FORM नहीं जाता है ?
  4. ( d ) Do you not eat the fruit ? क्या तुम फल नहीं . खाते हो ?
  5. ( e ) Do they not drink the milk ? क्या वे दूध नहीं पीते हैं ?

बनाने के नियम – so इस काल के वाक्यों को बनाते समय एकवचन कर्ता से पहले ‘ Does ‘ , बहुवचन कर्ता से पहले ” Do ‘ तथा कर्ता के बाद ‘ Not ‘ का प्रयोग करके क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग किया जाता है । Do , does कर्तानुसार + कर्ता + Not + क्रिया की प्रथम अवस्था + कर्म + अन्य ।

Leave a Comment