Present Tense Examples In Hindi – Tense in Hindi with Examples, Formula, Definition इन हिंदी

(Present Tense Examples In Hindi) The Tense ( काल ) अंग्रेजी बोलचाल में Tense ( टेन्स ) अर्थात् काल का बहुत महत्त्व है । कार्य वर्तमान समय में हो रहा है , हो चुका है या होगा , so इस बात की जानकारी को Tense कहते हैं,

Tense

  • Present वर्तमान
  • Past भूतकाल
  • Future भविष्यकाल

इन कालों की भी चार अवस्थाएं होती हैं इन्हें वर्तमान ( Present ) में देखते हैं,

  • Indefinite ( इन्डेफीनेट ) सामान्य वर्तमान
  • Continuous ( कन्टीन्युअस ) अपूर्ण वर्तमान
  • Perfent ( परफेक्ट ) पूर्ण वर्तमान
  • Perfect continuous ( परफेक्ट कन्टीनयुअस ) अपूर्ण – पूर्ण वर्तमान

आइए इनकी विस्तृत व्याख्या देखें – tense in Hindi

Definition – Tense is the form of a verb which shows the time of an action and its degree of completence .

Definition For a Noun – Present Tense Examples In Hindi

because Tense को हिन्दी में काल या समय कहते हैं और Verb ( क्रिया ) का रूप ही काल का निर्धारण करता है । किसी भी वाक्य में केवल उसके Verb ( क्रिया ) को बोलने पर ही उस वाकय का ( काल ) Tense बदल सकता है ,

और यह पता लगाया जा सकता है कि कोई कार्य कब हुआ था , हुआ है या हुआ होगा ,

यानि कोई कोर्य पहले हो चुका था , so अब हो रहा है , या भविष्य में होगा । Verb ( क्रिया ) के शब्दों का प्रयोग कार्य के समय के अनुरूप ही किया जाता है ।

जैसे – था , थी , थे का प्रयोग उस समय किया जाता है जब कोई काम पहले हो चुका हो , अब हो रहे कार्य के लिए , है या हैं और भविष्य में होने वाले कार्य के लिए गी , गा , गे आदि शब्दों का प्रयोग होता है ।

इन शब्दों से ही हमें काल Tense की जानकारी मिलती है । जैसा कि ऊपर वर्णन किया जा चुका है कि काल तीन प्रकार के होते हैं ।

इस सन्दर्भ में आइए , इन तीनों कालों का विस्तृत ज्ञान प्राप्त करें,

Present Tense Examples In Hindi

so Present Tense- ( वर्तमान काल ) -यह काल किसी कार्य का इस समय होना , अर्थात् अभी – अभी पूर्ण होना प्रकट करता है । Present ( वर्तमान ) शब्द का अर्थ होता है उपस्थित होना या इस समय ( वर्तमान ) होना । so Present Tense ( वर्तमान काल ) का अभिप्राय है कि कार्य की क्रियाशीलता अभी भी उपस्थित है , कार्य इस समय किया जा रहा है या अभी – अभी ही क्रिया या कार्य पूरा हुआ है ।

” The Present tense shows that the action is done at the present time .

Past tense simple – Present Tense Examples In Hindi

sPast Tense ( भूतकाल ) -यह काल किसी कार्य का गुजरे हुए समय ( भूतकाल ) में होना प्रकट करता है अर्थात् कार्य गुजरे ( बीते ) हुए समय में पहले ही हो चुका था । इस प्रकार Past ( भूतकाल ) का अर्थ गुजरा या बीता हुआ हुआ । so Past Tense ( भूतकाल ) का अभिप्राय है कि कार्य की क्रियाशीलता बीते हुए सम में पहले ही पूर्ण हो चुकी थी , हो रही थी या पूर्ण होने वाली थी ।

” The Past tense shows that the action had done in the Past time .

Future tense simple – Present Tense Examples In Hindi

Future Tense ( भविष्य काल ) -यह काल किसी कार्य का भविष्य में होना प्रकट करता है अर्थात् कार्य न तो पहले पूर्ण हुआ है और न इस समय हो रहा है , इस प्रकार ( Future ) ( भविष्यत् ) का अर्थ बताने वाला समय हुआ । so Future tense का अभिप्राय है कार्य की क्रियाशीलता कभी आने वाले समय ( भविष्य ) में होगी , हो रही होगी या हो चुकी होगी ।

https://www.learnenglish.de/

Leave a Comment