Pear Fruit Benefits in Hindi । Nashpati Khane Ke Fayde।

नाशपाती द्वारा चिकित्सा नाशपाती अथवा नाशपाती का रस शीतलता प्रदान करता है । (Pear Fruit Benefits in Hindi) कुछ लोगों ने इसे ‘ अमृत फल ’ का नाम भी दिया हुआ है । छिलके सहित खाने पर नाशपाती अधिक लाभ करती है । इसका रस शरीर की धातुओं में वृद्धि करता है ।

यह जलोदर और अतिसार में भी लाभदायक है , तथा खाने में अत्यंत स्वादिष्ट भी होती है । नाशपाती का रस मानव शरीर के लिए स्फूर्तिदायक और हृदय व मस्तिष्क के लिए शक्तिदायक होता है ।

गर्मी के मौसम में तो बहुत उपयोगी है । छाती की जलन ( यदि गैस के कारण हो ) को दूर कर प्यास को शांत करता है । ठंडे स्त्री – पुरुषों में यह काम के वेग को बढ़ाने में भी सक्षम है ।

नाशपाती शीत प्रकृति के वृद्ध लोगों के लिए एवं कफ प्रकृति वालों के लिए उदर शूल का कारक हो जाती है । कच्चा फल वृक्कों को हानि पहुंचाता है । प्लीहा के रोगियों को भी नाशपाती या इसके रस का कभी सेवन न करना चाहिए ।

Pear Fruit Benefits in Hindi

  • हड्डियों के लिएः नाशपाती को हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
  • एनीमिया के लिएः नाशपाती को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है.
  • एनर्जी के लिएः शरीर में एनर्जी की कमी करते हैं महसूस तो आप नाशपाती का सेवन करें.
  • मोटापा के लिए.
  • पाचन के लिए.
  • डायबिटीज के लिए.

शोथ – निवारक – Pear Fruit Benefits in Hindi

शोथ – निवारक : नाशपाती के वृक्ष से जो गोंद निकलता है , वह शोथ निवारक होता है । यह फेफड़ों के लिए भी लाभप्रद है । का रस क्षुधा एवं शारीरिक बल की वृद्धि करता • वृद्धि | नाशपाती त बुवा सा । Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi

जलोदर अतिसार – Pear Fruit Benefits in Hindi

जलोदर अतिसार : नाशपाती नित्य खाने से पुराना अतिसार ( दस्त ) दूर हो जाता है । यह जलोदर नाशक भी है ।

शक्ति – स्फूर्ति – Pear Fruit Benefits in Hindi

शक्ति – स्फूर्ति : नाशपाती का मुरब्बा हृदय और मस्तिष्क के लिए शक्ति दायक है । यह स्फूर्ति एवं आनंदायक भी है ।

Leave a Comment