Life Insurance Corporation | Finance Top 5 LIC policy in 2023 | Best LIC Insurance Plans in 2023 | Best LIC insurance policy in 2023 |

हैलो दोस्तों आज इस Post में आप सभी को पांच ऐसे Life Insurance Corporation प्लान के बारे में बताने वाला हूँ जो कि आप अपने लिए दो हज़ार बाईस में ले सकते हैं। तो सबसे पहले मैं आपको समझाना चाहूंगा की यहाँ पर सभी के लिए एक ही इंश्योरेंस प्लान बेस्ट नहीं हो सकता है क्योंकि यहाँ पर सभी लोगों की जरूरत अलग अलग होती है। सभी लोग अलग अलग तरह से प्लानिंग करना चाहते हैं। और सभी की रिक्वायरमेंट्स अलग अलग हो सकती है। यहाँ पर किसी की जरूरत हो सकती है ।

अपने बच्चों के फ्यूचर की प्लानिंग करना किसी की जरूरत हो सकती है फैमिली को फाइनेंशियल प्रोटेक्शन प्रोवाइड करना हो सकता है। कोई व्यक्ति अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहता हूँ या किसी का पर्पस सेविंग भी हो सकता है?

तो मेरा ये मानना है कि आपको हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से ही अपने फ़्यूचर की फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए तो मैं आपको आपकी जरूरत के हिसाब से बताने वाला हूँ की कौनसा इन्षुरेन्स प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा एलआईसी ने लोगों की जरूरत को देखते हुए पच्चीस से ज्यादा इंश्योरेंस प्लान बनाए हैं ।

ताकि हर एक व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से ही अपनी प्लानिंग कर सके जैसे कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों की प्लानिंग करना चाहते हैं तो चाइल्ड प्लान यहाँ पर अवेलेबल है। कोई व्यक्ति अगर रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं। तो रिटायरमेंट प्लान अवेलेबल है। उसके अलावा कोई यहाँ पर अगर पूरी जिंदगी इन्षुरेन्स पर चाहते हैं। तो लाइफटाइम इंश्योरेंस कवर है। उसके अलावा अगर आप गारंटीड रिटर्न वाला प्लान चाहते हैं।

तो गारंटीड रिटर्न इन्षुरेन्स प्लान भी अवेलेबल हैं। या फिर अगर आप सिर्फ और सिर्फ रिस्क कवर चाहते हैं तो यहाँ पर टर्म प्लान भी अवेलेबल होते हैं तो आइए जान लेते हैं कि कौन से व्यक्ति के लिए कौन सा इंश्योरेंस प्लान लेना बेहतर रहेगा तो सबसे पहले जो इस लिस्ट में मैंने इन्षुरेन्स प्लान रखा है।

1. एलआईसी का प्लान जीवन अमरजिसका प्लॉट नंबर है आठ सौ पचपन| Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

तो ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट रहेगा जो सिर्फ और सिर्फ इंश्योरेंस कवर चाहते हैं या सिर्फ और सिर्फ रिस्क कवर चाहते हैं । इस प्लान में आपको सर इसका बेनिफिट नहीं मिलता है यानी की जब इसमें पॉलिसी की मैच्योरिटी होती है तो उस समय आपका जो भी पॉलिसी का अमाउंट है। वो आपको वापस नहीं मिलता है ये एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें आप कम प्रीमियम पे करके ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं।

इसमें अगर हम बात करते हैं कि अगर पच्चीस की एज का व्यक्ति को इस इन्षुरेन्स प्लान को लेना चाहते हैं। तो सिर्फ और सिर्फ आठ से नौ हज़ार रुपये इयरली प्रीमियम पे करके वो पचास, लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं। यानी की उनकी डेथ हो जाती है। तो पचास, लाख रुपये तक का कवर उनकी फैमिली को मिल जाता है।

इस प्लान को लेने के लिए जो कम से कम उम्र है। वो 18 साल की आपकी होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 65 साल तक के व्यक्ति इस इंश्योरेंस प्लान को ले सकते है। तो अगर आप कम प्रीमियम पे करके ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस कवर लेना चाहते हैं ।

आप एलआईसी का जीवन हमारा प्लान ले सकते हैं उसके बाद यहाँ पर मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगा की इस इंश्योरेंस प्लान को सभी लोग नहीं ले पाएंगे क्योंकि इस प्लान को लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ होना जरूरी है जैसे की आपकी इनकम टैक्स रिटर्न, सैलरी स्लिप या आपकी बैंक स्टेटमेंट और साथ ही इसमें आपके हेल्त चेक अप भी किए जाते हैं ।

इस इंश्योरेंस प्लान में आप ज्यादा इंश्योरेंस कवर लेते हैं तो यहाँ पर आपका जो रिस्क है वो काफी बढ़ जाता है। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए आपसे इनकम प्रूफ और यहाँ पर आपकी मेडिकल चेकअप किए जाते हैं। सिर्फ इसी प्लान में ही नहीं, अगर आप पॉलिसी का कोई और प्लान भी लेते हैं। और ज्यादा इंश्योरेंस कवर लेते हैं तो उसमें भी आपकी इनकम प्रूफ और मेडिकल चेकअप किए जाते हैं।

2. जीवन लाभ प्लान Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

इसी का जीवन लाभ प्लान तो जो लोग टर्म प्लान नहीं ले पाएंगे वो लोग एंडोमेंट प्लान ले सकते हैं। या इस इंश्योरेंस प्लान
को ले सकते हैं। ये जो प्लान है जीवन लाभ बीस का प्लान नंबर है नौ सौ छत्तीस ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हो सकता है जो इंश्योरेंस कवर के साथ साथ हाई रिटर्न चाहते हैं तो एलआईसी के इस प्लान को अगर हम किसी और प्लान से कंपेर करते हैं तो
इसमें आपको ज्यादा रिटर्न देखने को मिल जाती है।

क्योंकि इसमें जो बोनस का अमाउंट होता हैं। वो ऐस कंपेयर तो अदर प्लान आपको ज्यादा मिलता है। इसी वजह से जो पॉलिसी की मैच्योरिटी का अमाउंट है वो इसमें आपको ज्यादा मिलता है इसमें आपको इन्षुरेन्स का बेनिफिट तो मिलेगा ही मिलेगा, साथ में आपको सेविंग्स का बेनिफिट भी मिलता है। साथ ही इस प्लान का एक बेनिफिट ये भी है कि इसमें आपको कुछ कम सालों के लिए प्रीमियम की पेमेंट करनी होती है।

अगर आप इसमें सोलह साल की पॉलिसी लेते है तो आपको सिर्फ दस साल पॉलिसी के प्रीमियम की पेमेंट करनी होगी अगर आप इक्कीस साल के लिए इस पॉलिसी को लेते हैं। तो पंद्रह साल प्रीमियम पे करना होगा और अगर आप पच्चीस साल के लिए इस पॉलिसी को लेंगे तो सोलह साल ये आपको प्रीमियम की पेमेंट करनी होगी इस प्लान को लेने के लिए आपकी कम से कम उम्र आठ साल की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा फिफ्टी नाइन इयर्स तक के व्यक्ति इस इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं।

अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो इसकी किस्त आप हर महीने भी दे सकते हैं तीन महीने में छह महीने में यह हर बारह महीने में भी इस पॉलिसी के प्रीमियम की पेमेंट कर सकते हैं।

3. एलआईसी का प्लान जीवन लक्ष्य Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

एलआईसी का प्लान जीवन लक्ष्य है तो ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट प्लान रहेगा जो हाई रिस्क कवर चाहते हैं और साथ ही साथ सेविंग का बेनिफिट भी चाहते हैं अगर आप अपने बच्चे के फ्यूचर की प्लानिंग करना चाहते हैं या अपने बच्चे की मैरिज प्लानिंग करना चाहते हैं। तो आपके लिए ये प्लान बेस्ट हो सकता है। हालांकि ये प्लान आपको अपने नाम पर लेना होगा।

लेकिन इस प्लान को आप अपने नाम पर लेके अपने बच्चो की फ्यूचर की प्लानिंग कर सकते हैं यहाँ पर इस प्लान
की सबसे पहली खास बात यह है कि इसमें आपको तीन साल कम पॉलिसी के प्रीमियम की पेमेंट का होती है मान लेते
हैं आप इक्कीस साल के लिए इस प्लान को लेते हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ अठारह साल पॉलिसी का प्रीमियम पे करना होगा इस इन्षुरेन्स प्लान में आपको एक अच्छा रिस्क कवर का बेनिफिट मिलता है मान लेते हैं

आपकी बच्ची है एक साल की और आप यहाँ पर अपने लिए एक इक्कीस साल का इंश्योरेंस प्लान ले लेते हैं तो यहाँ पर जब पॉलिसी की मैच्योरिटी होगी तो उस टाइम तक जो आपके बच्चे की उम्र है। वह बाईस साल की हो जाती है तो उस समय आप उसकी हाइअर एजुकेशन या मैरिज की प्लानिंग के लिए इस प्लान को ले सकते हैं साथ ही यहाँ पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि यहाँ पर जो पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले ही अगर आपकी डेथ हो जाती है तो उस केस में भी मैच्युरिटी का बेनिफिट मिलता है।

यहाँ पर पॉलिसी होल्डर की डेथ के बाद भी मैच्युरिटी का बेनिफिट पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को मिलेगा साथ ही यहाँ पर आपके बच्चे के लालन पालन हेतु यहाँ पर एक ऐन्युअल अमाउंट भी दिया जाएगा, जो कि आपके सम एश्योर्ड का दस परसेंट होता है तो मान लेते हैं ।

यहाँ पर जब पॉलिसी के दस साल पूरे होते हैं तो उस समय आपकी यहाँ पर डेथ हो जाती है तो यहाँ पर उसके बाद बाकी के जो भी बच्चे साल है उनमें यहाँ पर आपके सम इन्शुर्ड का दस परसेंट आपके बच्चे या नॉमिनी को मिलता रहेगा ताकि आने वाले समय में वो अपना गुज़ारा कर सकें साथ ही जब आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी होनी थी तो उस समय भी आपके बच्चे को जो पॉलिसी का अमाउंट है वो मिल जाएगा तो इस तरीके से जो भी आपके बच्चे की आपने प्लानिंग की थी वो यहाँ पर सक्सेसफुल हो जाती है चाहे आप जिंदा रहते है या नहीं रहते हैं।

दोनों ही केस में जो आपकी पॉलिसी की मच्योरिटी अमाउंट है वो आपके बच्चे को मिल जाएगा यहाँ पर आपको बस एक बात याद रखनी है कि इस प्लान को लेने के लिए जो कम से कम उम्र है, अठारह साल से लेकर पचास साल तक रखी गई है यानी की बच्चे के नाम पर ये इंश्योरेंस प्लान ना लेके आपको अपने नाम पर ही ये इंश्योरेंस प्लान लेना होगा।

4. एलआईसी का प्लान जीवन उमंग Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

फोर्थ नंबर पर मैंने एक इंश्योरेंस प्लान रखा है वो है एलआईसी का प्लान जीवन उमंग तो जो लोग होल लाइफ इंश्योरेंस कवर चाहते हैं और साथ ही साथ गारंटी रिटर्न भी चाहते हैं, वो लोग इसे इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि कुछ साल बाद आपको एक गारंटी रिटर्न मिलते रहे और साथ ही साथ पूरी जिंदगीआपका इन्षुरेन्स कवर चलता रहे तो आप इस इंश्योरेंस बालकों ले सकते हैं।

साथ ही साथ जो लोग अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करना चाहते हैं वो लोग भी इस इंश्योरेंस प्लान को ले सकते है। क्योंकि इसमें आपको आठ परसेंट गारंटीड रिटर्न मीलती है, जो कि ऐन्युअल होती है इसमें जब भी आपकी पॉलिसी की प्रीमियम पेइंग टाइम पूरी हो जाती है तो उसके बाद ऐनुअली रिटर्न आपको मिलना शुरू हो जाता है जिसे आप एक पेंशन के रूप में ले सकते है

फॉर एग्ज़ैम्पल अगर आपने पंद्रह साल का इन्षुरेन्स प्लान लिया है तो पंद्रह साल पूरे होने के बाद आपको यहाँ पर हर साल रिटर्न मीलती रहेंगी जिससे आप पेंशन के रूप में ले सकते हैं इस इंश्योरेंस प्लान को लेने के लिए जो कम से कम भेज दी गई है वह नब्बे दिन की है तो इस प्लान को अगर आप लेना चाहते हैं तो बच्चे के नाम पर ले सकते हैं।

5. एलआईसी का इंश्योरेंस प्लान जीवन आनंद Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

एलआईसी का इंश्योरेंस प्लान जीवन आनंद तो जो लोग लाइफटाइम इंश्योरेंस कवर चाहते हैं और सेविंग्स का बेनिफिट भी चाहते हैं तो वो लोग इस इंश्योरेंस प्लान को ले सकते हैं इसमें कुछ टाइम बाद पॉलिसी की मैच्योरिटी अमाउंट तो आपको मिलता ही है, साथ में जब भी आप की डेथ होती है तो उस समय आपके नॉमिनी को समय शोर्ट का अमाउंट या आपके इंश्योरेंस कवर का अमाउंट मिल जाता है मान लेते हैं ।

अपने इक्कीस साल के लिए इन्षुरेन्स प्लान लिया है तो इक्कीस साल पूरे होने के बाद आपको यहाँ पर पॉलिसी की मैच्योरिटी अमाउंट तो मिल जाएगा, साथ ही साथ पूरी जिंदगी तक आपका इंश्योरेंस कवर भी रहता हैतो अगर आप एक ऐसा इंश्योरेंस प्लान लेना चाहते हैं कि आपको भी उसका फायदा मिले और साथ ही आपके नॉमिनी को भी उसका फायदा मिले तो ये आप इन्षुरेन्स प्लान ले सकते हैं काफी पॉपुलर ये इंश्योरेंस प्लान है एलआईसी का जीवन आनंद प्लान प्लान नंबर नौ सौ पंद्रह अगर आप इसके बारे में भी डिटेल में जानना चाहते हैं।

Life Insurance Corporation बोनस प्लान बताने Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

उसके बाद यहाँ पर मैं आपको कुछ बोनस प्लान बताने वाला हूँ जो कि आप अपने लिए कंसिडर कर सकते हैं । तो अगर आप यहाँ पर हाई रिटर्न के साथ साथ इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं और अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगाना चाहते हैं तो आप एलआईसी का प्लान एसआईपी ले सकते हैं इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आप पॉलिसी को पैसा देते हैं तो आप का इंश्योरेंस कवर भी रहता है और जो आपका पैसा है

वो एलआईसी की तरफ से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया जाता है इससे आपको ज्यादा रिटर्न तो मिलेगा ही
मिलेंगी साथ में इन्शुरन्स कवर भी आपका रहता है और एलआइसी आपके पैसे को यहाँ पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट
करती है तो आपका पैसा यहाँ पर सेफ भी होता है तो

आप यहाँ पे एलआईसी का प्लान एसआईपी ले सकते हैं अगर आप ज्यादा रिटर्न के साथ साथ रिस्क ले सकते हैं,
उसके बाद जो लोग यहाँ पर एक एफडी की तरह इन्वेस्ट करना चाहते हैं वो लोग एलआईसी का प्लान सिंगल प्रीमियम
प्लान ले सकते हैं, जिसका प्लॉट नंबर है नौ

सौ सत्रह इस प्लान की खास बात यह है कि इस में आपको एफडी के बेनिफिट मिलेंगे साथ ही साथ इसमें आपको इंश्योरेंस
कवर भी मिलता है इसमें आपको एक साथ पैसा इन्वेस्ट करना होगा कुछ सालों के लिए जैसे की दस साल पंद्रह
साल बीस साल उसके बाद ये पैसा

आपको मैच्योरिटी पर मिलता है जब आपकी पॉलिसी का ये टाइम पीरियड पूरा हो जाएगा तो उस समय जो भी आपका पॉलिसी
का अमाउंट है वो विद बोनस आपको मिल जाता है तो जो लोग एक साथ पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं वो इस प्लान
को कंसिडर कर सकते हैं

तो यहाँ पर मैंने आपको पांच से ज्यादा इंश्योरेंस प्लान ऐसे बता दिए हैं जो अपने लिए आप भी कर सकते हैं
क्योंकि ये एक प्लान को समझाने के लिए कम से कम पंद्रह से बीस मिनट चाहिए होती है तो आपको जो भी इन्षुरेन्स
प्लान अच्छा लगता है

Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम
Life Insurance Corporation जीवन बीमा निगम

Leave a Comment