Jamun Ke Fayde Kya Hai | What Are The Benefits of Eating Jamun |

Jamun Ke Fayde Kya Hai

Jamun Ke Fayde Kya Hai जामुन के फ़ायदे क्या है

(Jamun Ke Fayde Kya Hai) जामुन द्वारा चिकित्सा जामुन को अत्यंत गुणकारी फलों में माना जाता है । ग्रीष्म ऋतु में यह सर्वत्र प्राप्त होती है । इसके वृक्ष के पत्ते , छाल तथा फल का गूदा , गुठली आदि सभी अत्यंत लाभकारी हैं । इसका रंग कुछ – कुछ काला , नीला और जामुनी – सा होता है ।

यह आकार में गोल और लंबोत्तरी होती हैं । इसका बाहरी छिलका काले रंग का ओर गूदा सफेद या लाल रंग का होता है । तथा गुठली बेर की गुठली की भांति सफेद रंग की होती है । कई जातियां और उप जातियां भी देखने को मिल जाती हैं । बड़ी जामुन स्वादिष्ट , विष्टंभी , भारी और रुचिकारी है , जबकि छोटी जामुन का फल भी ऐसा ही होता है ; विशेषकर दाह का नाश करता है ।

खाली पेट जामुन खाने के फायदे – Jamun Ke Fayde Kya Hai

जामुन का प्रभाव पेट के रोगों में विशेष हितकर होता है । जिन लोगों के पेट में दर्द हो , दस्त लगे हों अथवा अग्निमांध आदि से संबंधित रोग हों , उनके लिए जामुन का प्रयोग लाभकारी है । इन अवस्थाओं में जामुन का रस निकालकर उसमें सैंधा नमक मिला देना चाहिए ।

जामुन का रस पीने के फायदे

Jamun Ke Fayde Kya Hai फलों का रस पेट के अफारे को कम करता है । प्रतिदिन कम – से – कम एक सौ ग्राम जामुन काला या सैंधा नमक लगाकर खाएं । जामुन का सिरका पांच ग्राम की मात्रा में पानी के साथ लेने से भी फायदा होता हैं । साधारण या दुर्गन्धयुक्त डकार आने की अवस्था में भी सिरका लाभ करता है । Best 6 Health Benefits of Eating Cucumber  किन्तु डकार यदि बहुत खट्टी आ रही हों और गले में भी जलन हो , तो जामुन का सिरका प्रयोग न करें , बल्कि जामुन – वृक्ष की छाल को जलाकर उसकी राख एकेक ग्राम की मात्रा में शहद में मिलाकर गले में लगाने से लाभ होता है ।

बिस्तर में पेशाब करने का घरेलू उपाय

Jamun Ke Fayde Kya Hai जो बच्चे रात को सोते समय बिस्तर में पेशाब कर देते हों , उन्हें जामुन की गुठली पीसकर एक चाय की चम्मच की फंकी पानी से लेने से लाभ होगा और उनका बिस्तर पर पेशाब करना बंद हो जाएगा ।

जामुन की गुठली के फायदे

Jamun Ke Fayde Kya Hai 20 ग्राम जामुन की गुठली का चूर्ण प्रायः सायं ताजा पानी से ( आधा कप ) घोलकर अथवा जामुन की गुठली पानी में पीसकर और फिर पानी में घोलकर पीने या पिलाने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं ।

दस्त

दस्त किसी भी प्रकार के हों , जामुन के पेड़ की अढ़ाई पत्तियां पीस लें । फिर उसमें जरा – सा सैंधा नमक मिलाकर , उसकी गोली बना लें । सुबह – शाम एकेक गोली खाने से दस्त रुक जाएंगे ।

खांसी

जिन लोगों को कफ की सदा शिकायत रहती है और जिसके कारण खांसी उठती रही है , उन्हें जामुन की छाल का काढ़ा दोनों समय प्रयोग करना चाहिए ।

गले की आवाज कैसे बढ़ाएं

जामुन की गुठलियों को पीसकर और शहद में मिलाकर गोलियां बनाएं । दो – दो गोली नित्य चार बार चूसें । इससे बैठा हुआ गला खुलेगा तथा आवाज का भारीपन भी ठीक हो जाएगा । कुछ दिनों के लगातार सेवन से बिगड़ी हुई आवाज ठीक हो जाती है । इससे गले के अन्य रोगों को 17 भी लाभ होता है ।

मधुमेह – Jamun Ke Fayde Kya Hai

यह रोग आजकल बहुत तेजी से जड़ पकड़ता जा रहा है । मूत्र अथवा रक्त में शुगर का जाना आज आम बात हो गई है । इस रोग में जामुन की गुठली का चूर्ण एकेक ग्राग दिन में दो बार ताजा पानी से लेने से लाभ होता है । जामुन के कोमल पत्ते 250 ग्राम लेकर उबलते हुए जल में आधा घंटा तक रखने के बाद मसलकर छान लें । 56 Lemon Health Benefits

फिर इस जल के तीन भाग करके दिन में तीन बार सेवन करें । इस प्रयोग के समय में आलू , शक्कर और चावल आदि का प्रयोग बिल्कुल भी न करें । दस – दस ग्राम की मात्रा में जामुन का आसव दिन में तीन बार लेने से शीघ्र लाभ होता है ।

जामुन के फायदे बताएं

250 ग्राम जामुन का रस लेकर , उसमें एक किलोग्राम चीनी मिलाकर शर्बत के समान चाशनी हो जाने पर छान कर रख लें । इस शर्बत का प्रयोग शरीर की थकावट दूर करने के लिए और अरुचि में करना चाहिए । बालकों को उलटी होने या उलटी में खून आने की शिकायत में यह शर्वत बहुत लाभ करता है । बच्चों की अपचन की शिकायत में भी यह लाभ करता है ।

प्यास बढ़ाने के उपाय

यदि प्यास बहुत अधिक हो और बार – बार पानी से भी दूर न होती हो , तो जामुन खाने से लाभ होता है । जामुन प्यास शांत करने में अद्वितीय है ।

सौंदर्यवर्धक – Jamun Ke Fayde Kya Hai

जिन जवान लड़कियों / युवतियों के चेहरे पर युवावस्था में फुसियां ( मुंहासे ) निकल आएं , उनके चेहरे की आभा और सौंदर्य जिस कारण नष्ट प्रतीत होता हो , उन्हें जामुन की गुठली पानी में घिसकर मुंह पर लेप करने से बड़ा लाभ होगा । प्रयोग काल में गुड़ , तेल , खटाई और गरम पदार्यों का सेवन नहीं करना चाहिए ।

वीर्य का पतलापन

Jamun Ke Fayde Kya Hai जिनका वीर्य पतला हो और वो जरा – सी उत्तेजना से ही बह जाता हो , या संभोगकाल में शीघ्र ही स्खलित हो जाता | हो , तो उन्हें 5 ग्राम जामुन की गुठली का चूर्ण नित्य शाम को गर्म दूध के साथ लेना चाहिए । इससे वीर्य गाढ़ा तो होता ही है , बढ़ता भी है । शीघ्रपतन का रोग जड़ से मिट जाता है । इसे अधिक समय तक लेना चाहिए , तथा पूर्णरूपेण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए ।

जिगर या तिल्ली का बढ़ जाना

चार ग्राम जामुन की गुठली का चूर्ण दिन में दो बार सुबह और शाम लेने से स्वप्नदोष की शिकायत दूर हो जाती है । इस रोग में जामुन का रस कपड़े में छानकर , उसमें रस से छठा भाग सैंधा नमक डालकर और बोतल में भरकर सात दिन तक रखा रहने दें । फिर पांच से दस ग्राम की मात्रा में दिन में एक बार प्रातःकाल सेवन करने से जिगर और तिल्ली ठीक हो जाती है ।

दांत मसूड़े दर्द का इलाज

दांत और मसूड़े रोगग्रस्त हो जाने से मुंह की शोभा समाप्त हो जाती है , अतः इन्हें सुरक्षित रखना चाहिए । यदि मसूड़े सूज जाएं , तो उसका प्रभाव खाये हुये अन्न के पाचन पर भी पड़ता है । ऐसी अवस्था में जामुन की छाल का काढ़ा बनाकर उसके कुल्ले करने से दाढ़ की सूजन दूर हो जाती है और हिलते हुए दांत मजबूत हो जाते हैं । प्रयोग काल में बादी चीजों का सेवन न करें ।

गर्भवती स्त्री को होने वाले दस्त

जामुन की छाल दस ग्राम को दो कप पानी में उबालकर चौथाई भाग शेष रहने पर छान लें और सौंफ , धनिया तथा भुने हुए जीरे का चूर्ण बनाकर दो – दो ग्राम की मात्रा में उसके साथ सेवन करें ।

पीलिया का इलाज हिंदी

जामुन खाते रहने से पीलिया का रोग ठीक हो जाता है । प्रदर : आजकल की स्त्रियों में प्रदर का रोग एक आम बात हो गई है और यह बात चिंताजनक भी है । इस रोग में स्त्री योनि से सफेद स्राव या रक्त निकलता है , जिससे स्त्री र को दुर्बलता का विशेष अनुभव होता है तथा कमर आदि में दर्द की शिकायत रहती है । इन दोनों ही अवस्थाओं में एक तोला जामुन की छाल को 100 ग्राम पानी में पकाकर तैयार किया गया काढ़ा ( जब वो मात्र 25 ग्राम ही शेष रह जाए ) पीने से कुछ ही दिनों में इस घातक रोग से मुक्ति मिल जाती है ।

विशेष – किसी भी प्रकार के प्रदर रोग के कारण जो स्त्रियां की दिनों – दिन दुर्बल होकर अपने सौंदर्य एवं युवा वस्था को खो चुकी हैं , उनके लिए भी यह औषधि कि परम उपयोगी है ।

पथरी का इलाज – Jamun

पका जामुन फल खाने से पथरी रोग में आराम होता है । अथवा जामुन की गुठली का चूर्ण दही के साथ खाएं ।

Jamun Ke Fayde Kya Hai जामुन के फ़ायदे क्या है
Jamun Ke Fayde Kya Hai जामुन के फ़ायदे क्या है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *