Best 6 Health Benefits of Eating Cucumber | Cucumber Benefits For Skin In Hindi |

ककड़ी द्वारा चिकित्सा इसका स्वाद फीका और कुछ – कुछ मीठा होता है तथा खाने में यह रुचिकर होती है । (Cucumber Benefits For Skin In Hindi) इसकी तासीर ठंडी होती है । पित्त के अनेक रोगों में लाभकारी है । इसका प्रयोग मूत्र को साफ करने में सहायता प्रदान करता है । अपचन की स्थिति में भी यह लाभदायक सिद्ध होती है ।

Cucumber Benefits For Skin In Hindi

यूरिक एसिड में क्या खाना चाहिए – Cucumber Benefits For Skin In Hindi

यूरिक एसिड शरीर में अधिक मात्रा में होने से ही वात रोग होता है । 24 benefits of eating mango daily ककड़ी और गाजर का रस आधा – आधा गिलास मिलाकर पीने से वात रोग में शीघ्र लाभ होता है । गाजर न होने पर केवल ककड़ी का रस भी लिया जा सकता है ।

त्वचा

त्वचा : यदि त्वचा अत्यधिक चिकनी ( ऑयली ) हो , तो ककड़ी तर या खीरा रगड़े और फिर पानी से धोएं । इससे चेहरे की चिकनाहट दूर हो जाएगी ।

1.) रक्तचाप

रक्तचाप : ककड़ी में पोटेशियम तत्त्व बहुत मिलते हैं । ककड़ी का रस उच्च एवं निम्न , दोनों ही रक्तचापों में पीना अत्यंत लाभदायक है ।

2.) ककड़ी खाने से क्या होता है

ककड़ी खाने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है । ककड़ी छिलके सहित खाएं और उस पर नमक भी न छिड़कें ।

3.) ककड़ी का रस के लाभ

मूत्रस्रावक : ककड़ी का रस लेने से मूत्र अधिक बनता है तथा मूत्र अधिक मात्रा में आता है । गर्मी से होने वाले मूत्र – कष्ट में ककड़ी काटकर उसके ऊपरशक्कर , नींबू का रस व काला नमक छिड़ककर खाएं ।

4.) बालों की समस्या

बालों की समस्या : बालों की समस्या दूर करने में ककड़ी अद्वितीय है , क्योंकि ककड़ी में सिलिकॅन और सल्फर अधिक मात्रा में होते हैं , जो बालों को बढ़ाते हैं । ककड़ी के रस से बालों को धोना लाभकारी है , 56 Lemon Health Benefits इससे बाल बढ़ते हैं । Cucumber Benefits For Skin In Hindi ककड़ी , गाजर , सलाद और पालक ; सबको मिलाकर इनका रस पीने से बालों की लंबाई आशाजनक रूप से बढ़ती है , तथा नाखूनों के बढ़ने में भी वृद्धि होती है , उनका असायमिक रूप – से गिरना या टूटना भी बंद हो जाता है ।

5.) पायोरिया

पायोरिया : ककड़ी खाने तथा इसका रस पीने से तुरंत लाभ दिखाई देता है ।

6.) दाग – धब्बे

दाग – धब्बे : कील , मुंहासे तथा दाग – धब्बें सभी ककड़ी का रस मलने से दूर होते हैं ।

Leave a Comment