Future Indefinite Tense In Hindi | Simple Future Tense in Hindi with Examples

Future Indefinite Tense In Hindi ( अनिश्चित काल ) (perfect tense) (Definition) (Perfect Continuous Tense) -जो किसी बात को निश्चयपूर्वक न बता सके उसे अनिश्चित कहा जाता है, Indefinite Tense ( काल ) किसी कार्य के करने या होने के बारे में सामान्य जानकारी तो देता है, so परन्तु निश्चित रूप से यह जानकारी नहीं देता कि कोई कार्य पूर्ण हो चुका है , हो रहा है या होने वाला है ।

Definition The Indefinite tense simply states an action but does not say anything whether the action is complete or not .

नीचे वाक्य प्रयोगों द्वारा , वर्तमान , भूत , भविष्य तीनों ही कालों ( Tenses ) में Indefinite tense Form का एक – एक उदाहरण दिया जा रहा है उदाहरण.

  • 1. He reads – वह पढ़ता है ।
  • 2. He read – उसने पढ़ा या वह पढ़ता था ।
  • 3. He will read- वह पढ़ेगा ।

वह पढ़ता है , so उसने पढ़ा और वह पढ़ेगा , तीनों ही वाक्य क्रमशः वर्तमान , भूत और भविष्य काल की जानकारी तो देते हैं , परन्तु निश्चित रूप से यह जानकारी नहीं देते कि कार्य पूर्ण हुआ या हो रहा था ।

Continuous Tense Future Indefinite Tense In Hindi

Continuous Tense ( अपूर्ण काल ) – यह काल ( Tense ) कार्य के इस भाग से अपूर्ण होने का बोध कराता अर्थात् कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ बल्कि अभी हो रहा है।

Definition Future Indefinite Tense In Hindi

The Continuous Tense simply states kull action is not to be complete but is being .

Verb ( क्रिया ) के साथ ‘ ing ‘ लगा होना इस काल ( Tense ) की प्रमुख विशेषता है । because सहायक क्रिया के रूप में 1s , an , sare , was , were या will be का प्रयोग करके वाक्य पूर्ण किया जाता है । नीचे वाक्य प्रयोगों द्वारा तीनी कालों ( Tenses ) का एक – एक वाक्य दिया जा रहा है ।

  • 1. He is rending , वह पढ़ रहा है ।
  • 2. He was reading . वह पढ़ रहा था ।
  • 3. He will be reading . वह पढ़ रहा होगा ।

But उपरोक्त वाक्यों से यह जानकारी मिलती है कि कार्य हो रहा है , हो रहा था या हो रहा होगा । परन्तु इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं होती कि कार्य पूर्ण हुआ । जिस कारण इस काल ( Pense ) को अपूर्ण काल ( Continuous Tense ) के नाम से जाना जाता है ।

Perfect Tense Future Indefinite Tense In Hindi

Perfect Tense ( पूर्ण काल ) -इस काल से कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है । अर्थात् यह कालं बताता है कि कार्य पूर्ण हो चुका है ।

Definition The Perfect Tense simply states that the action have done or completed . ” so नीचे वाक्य प्रयोगों द्वारा इस काल के एक – एक वाक्य को तीनों कालों में दिया जा रहा है ।

  • 1.He has read . वह पढ़ चुका है ।
  • 2. He had read . वह पढ़ चुका था ।
  • 3. He will have read . वह पढ़ चुका होमा ।

so उपरोक्त वाक्यों से स्पष्ट होता है कि कार्य पूर्ण हो चुका है या कार्य की क्रियाशीलता समाप्त हो चुकी है ,

जिस कारण हम इस काल के इस भाग को पूर्ण काल ( Perfect Tense ) कहते हैं ।

इस प्रकार के वाक्यों में ‘ has , have , had , will have तथा shall have ‘ का प्रयोग क्रिया की तीसरी अवस्था के साथ किया जाता है । जैसा की उपरोक्त उदाहरणों से स्पष्ट है ।

Perfect Continuous TenseFuture Indefinite Tense In Hindi

so Perfect Continuous Tense ( पूर्ण – अपूर्णकाल ) -काल का यह भाग किसी कार्य का एक निश्चित समय से होना प्रकट करता है ,

अर्थात् कोई कार्य एक निश्चित समय से लगातार हो रहा होता है और अभी समाप्त नहीं हुआ है ।

Definition The Perfect continuous tense simply states that the action liave been doing from a definite time or period and not complete yet . ” नीचे वाक्य प्रयोगों द्वारा तीनों कालों का एक – एक वाक्य दिया जा रहा है

  • 1.He has been reading this news paper for two hours . वह इस अखवार को दो घण्टे से पढ़ रहा है ।
  • 2. He had been reading this newspaper for two hours . वह इस अखबार को दो घण्टे से पढ़ रहा था ।
  • 3. He will have been reading this news paper for two hours. वह इस अखबार को दो घण्टे से पढ़ रहा होगा ।

Future Indefinite Tense In Hindi

because इस उपरोक्त वाक्य से स्पष्ट होता है कि Perfect Continu ous Tense दो वर्गों Perfect तथा Continuous से मिलकर बना है , so यह बताता है कि कार्य एक निश्चित समय से हो रहा है और अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है । इस काल के वाक्यों में सहायक क्रियाओं has , have , had , shall have , will have enfer been का प्रयोग किया जाता है और Continuous के समान Verb ( क्रिया ) में ‘ ing ‘ भी लगाया जाता है ।

so indefinite Tense ( काल ) के इन विविध रूपों में वाक्य बनाने के तरीकों का विस्तृत अध्ययन आगे के अध्याय में किया जा रहा है ।

Leave a Comment