(Future Indefinite Tense Examples In Hindi) ( भविष्यत् काल ) इस काल के वाक्य यह बताते हैं कि कार्य किसी आने वाले समय में होगा या भविष्य की जानकारी देते हैं , जिस कारण इस काल को Future Tense कहते हैं । Definition– ” Future Indefinite Tense In Hindi shows that the action will beve done 2. the future time .
future indefinite tense sentences in hindi के चारों भागों का वर्णन निम्न प्रकार है|
पहचान – इस काल के वाक्य से काल का किसी विशेष भविष्य में होना प्रकट होता है अर्थात् उस काल की क्या अवस्था होगी या उस समय हो रहा होगा , या पूर्ण हो चुका होगा , इसका कोई निश्चित वर्णन नहीं होता । इस काल के वाक्यों के अंत में ‘ गा , गे , गी ‘ आदि अक्षर आते हैं ।
Affirmative Sentences
- मैं वहां जाऊंगा ।
- वह खाना खाएगा ।
- आज वह स्कूल नहीं जायेगी |
- मैं आज गेम खेलूंगा।
- मैं आज मजे करूंगा।
- मैं आज मेरा काम करेगी।
- हम साथ साथ खेलने जाएंगे।
- तुम मुझे जिंदगी भर याद नहीं करोगे|
- तुम आज क्या करोगे|
- लडके मैदान में हॉकी खेलेंगे |
- क्या पुलिस चोर का पीछा करेगी |
- मैं वहां जरूर ( अवश्य ) जाऊंगा ।
- यदि मैं वहां जाऊंगा तो आपके साथ जाऊंगा ।
- तुम ( अवश्य ) आओगे ।
Translation :-
- I shall go there.
- He will eat food.
- She will not go to school today.
- I will play the game today.
- I’ll have fun today.
- I will do my work today.
- We will go to play together.
- You won’t remember me for the rest of your life.
- what will you do today.
- The boys will play hokey in the field.
- Will the police chase the thief.
- will go there .
- IFI go there I will go with you .
- You shall come
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय सहायक क्रिया ( Helping verb ) ‘ shall तथा will ‘ का प्रयोग किया जाता है । विशेष- ‘ Shall तथा Will के प्रयोग करने के निश्चित नियम हैं । प्रथम पुरूष वाचक सर्वनामों ( Ist person ) अर्थात् ‘ मैं और हम ‘ ( Land We ) के साथ ‘ shall ‘ का तथा द्वितीय व तृतीय पुरुष ( Second and third person ) ‘ you , he they ‘ अथवा किसी भी नाम ( Noun ) के साथ Will ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
परन्तु जब किसी वाक्य पर जोर देना होता है , अधिकारपूर्ण ‘ आज्ञा ( order ) दी जाती है , कोई इच्छा ( wish ) प्रकट की जाती है या किसी प्रतिज्ञा या वायदे ( Proynise ) का भाव प्रकट करना होता है तब यह क्रम उल्टा हो जाता है अर्थात् । और We के साथ ‘ Will ‘ तथा you , Ihe , they , it या Noun के साथ ‘ shall ‘ का प्रयोग किया जाता है । वाक्यों द्वारा इसके विषय में उदाहरण देखें और समझें- Verb in Hindi
Formula :- shall , will ( कर्त्तानुसार + क्रिया की प्रथम अवस्था + कर्म + अन्य ।
Examples Of Negative Sentences |
- मैं वहां नहीं जाऊंगा ।
- मैं वहां ( अवश्य ) नहीं जाऊंगा ।
- वह खाना नहीं खाएगा ।
- तुम वहां नहीं जाओगे ।
- हम मैच जरूर खेलेंगे ।
- मैं उसको नहीं बुलाऊंगा।
- हम साथ में नहीं जाएंगे।
- मैं माता की बात नहीं मानूंगा।
- हम यह किताब नहीं पड़ेंगे।
- आज रात को हम कुछ नहीं करेंगे।
- आज रात को हम डिनर नहीं करेंगे।
- कल हम राम को मारेंगे।
- अब हम उसका इंतजार नहीं करेंगे।
Translation :-
- I shall not go there .
- I will not go there .
- He will not eat the food .
- You shall not go there ,
- We will play the match .
- I will not call him.
- We will not go together.
- I will not listen to my mother.
- We will not read this book.
- We won’t do anything tonight.
- We will not have dinner tonight.
- Tomorrow we will kill Ram.
- Now we can’t wait for him.
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय कर्ता के बाद ‘ shall , will ‘ ( कर्तानुसार ) इसके बाद not तथा क्रिया की प्रथम अवस्था का प्रयोग किया जाता है ।
Formula :- shall , will not + क्रिया की प्रथम अवस्था + कर्म Examples, Formula, Definition इन हिंदी
Examples Of Interrogative Sentences
- क्या में वृहां जाऊंगा ?
- क्या वह खाना खाएगा ?
- क्या हम मैच खेलेंगे ?
- क्या तुम वहां जाओगे ?
- क्या भाई मुझे देखेगा?
- अब हम क्या करेंगे?
- अब इस बच्चे की देखभाल कौन करेगा ?
- वह अकेली कहाँ जायेगी ?
- वह अकेला खाएगा।
- वह अकेला क्या करेगा?
- वे दोनों फोन पर क्या बात करेंगे ?
- रीमा उसके साथ कल क्या करेगी?
- Shall I go there ?
- Will he eat the food ?
- Will we play the match ?
- Shall you go there ?
- Will brother see me?
- what shall we do now?
- Now who will take care of this child ?
- Where will she go alone ?
- He will eat alone.
- What will he do alone?
- What will they both talk on the phone ?
- What will Reema do with him tomorrow?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों में ‘ Shall , will ‘ शब्द वाक्य के प्रारम्भ में रखते हैं ।
Formula :- Shall , will + कर्ता + Ist form + कर्म + अन्य ।
Interrogative And Negative Sentences
- Shall I not go there ? क्या मैं वहाँ नहीं जाऊंगा ?
- Will he not eat the food ? क्या वह खाना नहीं खाएगा ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ Shall , Will ‘ कर्ता से पहले तथा कर्ता के बाद ‘ not ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
Formula :- Shall , Will + कर्ता + not + क्रिया की प्रथम अवस्था + कर्म + अन्य ।
future continuous tense in hindi meaning
पहचान – इस काल के वाक्य यह बतलाते हैं कि कार्य पूर्ण नहीं हुआ होगा बल्कि इस समय भी हो रहा होगा ।
Affirmative Sentences
- Shakir will be writing the letter . शाकिर पत्र लिख रहा होगा ।
- She will be cooking the food , वह खाना बना रही होगी ।
बनाने की नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय कर्ता के बाद ‘ shall be , will be ‘ और क्रिया की प्रथम अवस्था में ‘ ing ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
Formula :- + shall be , will be + क्रिया की प्रथम अवस्था + ing
Examples Of Interrogative Sentences
- Shakir will not be writing the letter . शाकिर पत्र नहीं लिख रहा होगा ।
- She will not be cooking the fcod . वह खाना नहीं बना रही होगी ।
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय कर्ता के बाद ‘ shall , will ‘ तथा ‘ be ‘ के बीच में ‘ not ‘ का प्रयोग । करके क्रिया की प्रथम अवस्था में ‘ ing ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
Formula :- Shall , Will + not + be + क्रिया की प्रथम अवस्था + ing + कर्म + अन्य ।
Interrogative And Negative Sentences
- Will Shakir be writing the letter ? क्या शाकिर पत्र लिख रहा होगा ?
- Will she be cooking the food ? क्या वह खाना बना रही होगी ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shall , will ‘ कर्ता से पहले तथा ‘ be ‘ कर्ता के बाद प्रयोग किया जाता है ।
Formula :-
Shall , will + कर्ता + be + Ist form + ing + कर्म + अन्य ।
Interrogative and Negative Sentences
- Will Shakir not be writing the letter ? क्या शाकिर पत्र नहीं लिख रहा होगा ?
- Will she not be cooking the food ? क्या वह खाना नहीं बना रही होगी ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shall , wil ‘ कर्ता से पहले तथा ‘ not be ‘ कर्ता के बाद प्रयोग किया जाता है ।
Formula :- shall , will + कर्ता + not be + क्रिया की प्रथम अवस्था + ing + अर्थ + अन्य ।
Future Indefinite Tense Examples In Hindi
इस काल के वाक्य यह बताते हैं कि कार्य पूर्ण हो चुका रोगा ।
Affirmative Sentences
- Ravi will have reached the home . रवि घर पहुंच चुका होगा ।
- I shall have gone there . मैं वहां जा चुका हूंगा ।
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय कर्ता के बाद ‘ shall have , will have ‘ तथा क्रिया की तीसरी अवस्था का प्रयोग करके वाक्य बनाए जाते हैं ।
Formula :- shall have , will have , + क्रिया की तीसरी अवस्था + कर्म + अन्य ।
Negative Sentences
- Ravi will not have reached the home . रवि घर नहीं पहुंच चुका होगा
- I shall not have gone there . मैं वहां नहीं जा चुका
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shall , will तथा have ‘ के बीच ‘ not ‘ का प्रयोग करके वाक्य बनाए जाते हैं ।
Formula :- shall , will + not + have + IIIrd form + कर्म + अन्य ।
Interrogative Sentences
- Will Ravi have gone the home ? क्या रवि घर जा चुका होगा ?
- Shall I have gone there ? क्या मैं वहां जा चुका हूंगा ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shall , will ‘ कर्ता से पहले तथा ‘ have ‘ कर्ता के बाद रखकर वाक्य बनाये जाते हैं ।
Formula :- Shall , will + कर्ता + have + IIIrd form + कर्म + अन्य ।
Interrogative and Negative Sentences
- Will Ravi not have reached the home ? क्या रवि घर नहीं पहुंच चुका होगा ?
- Shall I not have gone there ? क्या मैं वहां नहीं जा चुका हूंगा?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shill , will ‘ कर्ता से पहले तथा ‘ not have ‘ कर्ता के बाद प्रयोग करके वाक्य बनाए जाते हैं
Formula :- । Shall , will + कर्ता + not have + IIIrd fonm + कर्म + अन्य
Future Perfect Continuous Tense In Hindi
पहचान – इस काल के वाक्य यह बतलाते हैं कि भविष्य में यह कार्य हो रहा होगा , पूर्ण या समाप्त नहीं हो चुका होगा । परन्तु ये वाक्य निश्चित रूप से यह भी बतलाते हैं कि वह कार्य कितने समय से हो रहा होगा । जव वाक्य में कार्य प्रारम्भ होने या कार्य किये जा रहे समय को निश्चित रूप से बतलाता है तब वे Future Perfect Continuous Tense के वाक्य कहलाते हैं और निश्चित समय न होने पर Future Continuous Tense के वाक्य कहलाते हैं|
Affirmative Sentences
- She will have been sleeping since noon . वह दोपहर से सो रही होगी ।
- You will have been reading for two hours . तुम दो घण्टे से पढ़ रहे होंगे ।
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय shall have been ‘ , ‘ will have been ‘ तथा क्रिया की प्रथम अवस्था में ‘ ing ‘ का प्रयोग करके बनाए जाते हैं ।
Formula :- Since ‘ निश्चित समय के लिए और for ‘ अनिश्चित समय के लिए प्रयोग किये जाते हैं । कर्ता + shall , will have been + क्रिया की प्रथम अवस्था + ing + कर्म + अन्य ।
Negative Sentences
- She will not have been sleeping since noon . वह दोपहर से नहीं हो रही होगी ।
- You will not have been waiting for me since [ woo’clock . तुम दो बजे से मेप इन्तजार नहीं कर रहे होगें ।
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों में ‘ shali , will ‘ के बाद ‘ not ‘ का प्रयोग करके वाक्य बनाये जाते हैं ।
Formula :- shall, will + not have been + Istfonn + ing + कर्म + अन्य ।
Interrogative Sentences
- Will the police have been running after the thief since moming ? क्या पुलिस चोर के पीछे सुबह से भाग रही होगी ?
- Will she have been writing the letter to me for two hours ? क्या वह मुझे दो घण्टे से पत्र लिख रही होगी ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों में ‘ shall , will ‘ कर्ता से पहले तथा have been कर्ता के बाद रखकर वाक्य बनाये जाते है ।
Formula :- Shall , will , कर्ता + have been + Ist from + ing + कर्म + अन्य ।
Interrogative and Negative Sentences
- Will Gopal not have been ploughing since morming ? क्या गोपाल सुबह से हल नहीं चला रहा होगा ?
- Will his wife not have been cooking the food for twodays ? क्या उसकी पली दो दिन से खाना नहीं बना रही होगी ?
बनाने के नियम – इस काल के वाक्यों को बनाते समय ‘ shall , will ‘ कर्ता से पहले तथा not have been कर्ता के बाद रखकर वाक्य बनाये जाते हैं ।
Formula :- Shall , will + कर्ता + not have been + Ist form + ing + कर्म + अन्य । read more