Benefits of Orange Fruit In Hindi । सुबह खाली पेट संतरा खाने के फायदे संतरा क्या है, संतरा के फायदे क्या है।

क्या हैं संतरा ? What is orange संतरा खाने के फायदे

Orange Fruit In Hindi

सुबह खाली पेट संतरा खाने के फायदे

संतरा के पौधे के बारे में बात करें तो ये हमेशा हरा भरा होता है । इसका पेड़ कम से कम 3-4 Meter ऊंचा या मध्यम साइज का होता है । संतरे के पेड़ में बहुत सारे डाले होती हैं और वो सारे कंटीली डाल जैसे होती हैं । संतरा का टेस्ट बिल्कुल खट्टे मीठे की तरह होता है । नारंगी के फूल की बात करें तो वो बहुत सुगंधित होती है ।

ये Fever खत्म करने वाला और ताकत प्रदान करने में प्रभावशाली होता हैं । नारंगी के फूल के नियम के अनुसार लगातार भोग करने से मूत्र की रुकावट जैसी समस्या दूर हो जाती है । नारंगी का भोग करने से हृदय के लिए अच्छा साबित होता है ।

स्वास्थ के लिए संतरे के फायदे (संतरा)

संतरा के फायदे क्या – क्या है? संतरा किस किस बीमारी में सेवन करने से फायदेमंद साबित होता है, संतरा के गुण क्या है और इसे कैसे उपयोग करें तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है । जी हां दोस्तों आज हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि संतरा क्या है, संतरा के फायदे, इस्तेमाल, लाभ इन सब की जानकारी इस लेख में देंगे तो हमारे साथ last तक जरूर बने रहें ।

संतरा के लाभ

Orange Fruit In Hindi

संतरा का औषधीय इस्तेमाल की मात्रा और प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं, रोम छिद्रों से जुड़े रोगों में संतरा का भोग लाभदायक ! इस रोग को दूर करने के लिए आपको संतरा के फल का छिलका, गुदा, पत्ता और फूलों को Fry करना होता है । इन सब को पीसकर लगाने से आपके बॉडी के Skin Pore problem का इलाज होता है । यह उपचार बदबूदार घाव को सही करने में फायदेमंद दवा के जैसे कार्य करता है ।

सर्दी को दूर रखने में सक्षम होता है संतरा

संतरा का भोग सर्दी और जुकाम में लाभदायक दोस्तों यदि आपको कभी भी सर्दी और जुकाम होता है, तो इसको ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले 10-20 मिलीग्राम संतरा के जूस में शहद तथा सेंघा नमक मिश्रण करना होगा । इसका भोग करने से टीबी का बीमारी, सर्दी जुकाम, अस्थमा और सांस से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता है ।

यदि आपको सर्दी और जुकाम हो जाता है तो आप 1 से 2 बूंद संतरा फल के जूस को अपने नाक के राह लेने से आपकी सर्दी और जुकाम जल्द ही ठीक हो जाएगा । या फिर आप को 10-20 मिलीग्राम संतरा फल के छिलके का काढ़ा बनाना होता है फिर आप इसी में 5 या 10 मिलीग्राम नींबू का जूस मिश्रण करके भोग करने से आपका सर्दी और जुकाम ठीक हों जाएगा| Orange health benefits

यदि आपको Heart से संबंधित कोई भी बीमारी है, तो उसे ठीक करने के लिए आपको संतरा के फूल के रस को अपने सीने पर लगा कर मालिश करना होगा । ऐसा करने से आपके Heart से जुड़े कई रोग दूर हो जाती हैं । संतरा के फल के छिलके का आपको काढ़ा बना लेना होगा । फिर इस 10 या 20 मिलीग्राम में सेवन करने से आपकी Heart से संबंधित बीमारियों में यह लाभदायक सिद्ध होता है ।

संतरे के छिलके का लाभ

Orange Fruit In Hindi

यदि आपको अपना vomiting को रोकना है तो उसके लिए आपको संतरा के छिलके का चूर्ण बनाना होगा । इसके साथ ही आपको जीरा, मरिच, इलायची और सोंठ को बराबर पार्ट में मिश्रण करके चूर्ण बनाना होता है । फिर आप इस चूर्ण में 2 या 4 ग्राम सेंधा नमक मिश्रण करके मट्ठा या छाछ के साथ सेवन करेंगें तो आपकी Vomiting जल्द ही रुक जाएगी । संतरे का फल के छिलके का यदि आप चूर्ण निर्माण कर 500 मिलीग्राम मात्रा में सेवन करने से आपकी या किसी भी व्यक्ति की Vomiting रुक जाएगी ।

पेट दर्द होने पर करें संतरा का भोग !

पेट दर्द जैसी समस्या लोगों को काफी परेशान करता है । इससे राहत पाने के लिए आपको संतरे के फल के छिलके का चूर्ण निर्माण करना होगा । फिर उसे 500 मिलीग्राम पानी में खाने से आपकी पेट के दर्द जैसी गंभीर समस्या में लाभ प्राप्त होगा ।

Diarrhea में लाभदायक संतरे का भोग !

यदि आपको Diarrhea जैसी गंभीर बीमारी है तो इससे राहत पाने के लिए आपको 10 से 15 मिलीग्राम संतरे के फल का जूस को पीने से गर्भवती स्त्री में Diarrhea जैसी गंभीर परेशानी से छुटकारा प्राप्त होता है ।

संतरे के भोग से गठिया में लाभ !

यदि आपको गठिया जैसी गंभीर बीमारी है तो इससे राहत पाने के लिए आपको संतरे के पत्ते, छाल, और फूल से एक पेस्ट तैयार करना होगा । फिर आपको इसे हल्का गर्म कर सूजन और दर्द वाले जोड़ों पर लगाना होगा, इससे आपकी दर्द और सूजन दोनों में राहत प्राप्त होता है । यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment