gmail par new account banana hai । email id new account kaise banaye create google pay account
दोस्तों, आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से (Google Account Kaise Banana) Email ID कैसे बनाए इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है । जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि internet पर online letter ट्रान्सफ़र करने के लिए तथा उसे प्राप्त करने हेतु आपको एक Gmail id Banana की आवश्यकता होती है, और Gmail id Banana हेतु आपको Email सर्विस प्रोवाइडर चाहिए । ताकि आप बगैर किसी परेशानी के Gmail id Banana के द्वारा communication कर सके । देखा जाए तो आज के समय में विभिन्न प्रकार के सैकड़ों फ़्री Gmail id Banana प्रोवाइडर मौजूद है । लेकिन जीमेल इन सबसे अधिक प्रसिद्ध, फ़्री और सुरक्षित तथा सरल Email सर्विस प्रोवाइडर है ।
What is Gmail ? जीमेल क्या है ? New Google Account Banana Hai google account dashboard
जानकारी के मुताबिक, सरल शब्दों में समझा जाए तो जीमेल एक वेब-आधारित Gmail id Banana सर्विस है । जिसके माध्यम से आप internet पर Gmail id Banana ट्रान्सफ़र तथा प्राप्त कर सकते हैं । आपके जानकारी हेतु बता दें कि Gmail id Banana एकदम फ़्री है । Gmail के लिए आपको एक भी पैसे की भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं है । इस फ़्री Gmail id Banana सेवा प्रदाता, जीमेल का फ़ुल नाम गूगल मेल होता है । 2004 में जीमेल को हम जैसे लोगों के लिए जारी किया था ।
google account kaise banana chahie
जीमेल आइडी बनाने के लिए जरूरी चीज यानि कि एक Gmail ID बनाने के लिए क्या चाहिए ? आपको मालूम होगा कि Gmail एक मुफ़्त वेब आधारित इमेल सेवा है । इसलिए जीमेल बनाने के लिए आपको अधिक कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती हैं, Online Business Ideas और इसे बनाने के लिए जिन चीजो की आवश्यकता होती है वो आपके पास अवश्य मौजूद होगा ।
1 . Gmail ID बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए या फ़िर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर भी ये काम आसानी से कर सकते हैं ।
2 . आपके पास internet की सुविधा होनी चाहिए ।
3 . आपको फ़ोन नम्बर की आवश्यकता होती है।
4 . और इसके साथ ही साथ थोडा सा डिजिटल साक्षरता ।
यदि आपके पास ये सभी चिज मौजूद है या फिर आपने इन सब चीजों का प्रबंध कर लिया है तो आइए अब हम निचे जानते हैं कि Gmail ID कैसे बनाते है ।
Gmail Par New Account Banana Hai
तो आइए दोस्तों अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप Gmail ID कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी प्रदान करते हैं तो आप हमारे साथ अंत तक अवश्य बने रहे :-
step:1- एक ब्राउजर खोलना होगा !
जीमेल आइडी बनाने के पहला स्टेप में आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या फ़िर कम्प्यूटर में एक ब्राउजर ओपेन करना होता है । हम यहां पर google chrome browser का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
step:2- gmail.com website पर जाना होगा !
ब्राउजर ओपन करने के पश्चात उसकी Search बार में Gmail या फिर Gmail-Email From Google इन दोनों में से आपको किसी एक वेबपते को टाइप कर सर्च करना होता है । आप चाहें तो निचे बने टैप पर ओके कर के भी चाहे तो यहां जा सकते हैं ।
step:3- create न्यू अकाउंट पर ओके करे !
अब तीसरे स्टेप में आपके सामने जीमेल वेबसाइट ओपन हो जाएगा । यहां अब आपको राइट साइड में उपर बने टैप create an अकाउंट पर ओके करना होता है ।
step:4- username और password बनाए !
चौथे स्टेप में अब आपके सामने New Gmail ID निर्माण करने का form ओपन हो जाएगा । इसमें आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी और आपको इस form में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होता है । आपको डिटेल्स भरने के साथ ही साथ खुद का username और password भी बनाना होता है ।
1 . First name :- जानकारी के मुताबिक, इस बॉक्स में आपको अपना पहला नाम लिखना होगा । यानि कि आपका पूरा नाम रौशन ठाकुर है । तब आपको यहाँ पर सिर्फ़ रौशन लिखना पड़ता है ।
2 . Last name :- यहां पर अब आपको अपना सरनेम लिखना पड़ता है । जैसे कि ऊपर जो नाम दिया गया है उसका सरनेम ठाकुर है । तो यहां पर आपको ठाकुर लिखना होता है ।
3 . Username :- यह कार्य बहुत ही अवश्यक होता है और इसे ध्यानपुर्वक किया जाता है । इस बॉक्स में आपको अपने लिए कोई username का चयन करना होता है । ताकि आपकी Email ID बन सके ।
4 . पासवर्ड :- अब आपको इस बॉक्स में अपने Gmail account के लिए Password बनाना होता है । Password को चाहे तो ताले की चाभी माना जा सकता है । इसलिए आपको अपने खाते का पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित बनाने की आवश्यकता होती है । ताकि कोई भी व्यक्ति आपके पासवर्ड सोज भी न सके । पासवर्ड में आप डेट ऑफ़ बर्थ, फ़ोन नम्बर या फिर नाम इत्यादि प्रसनल डिटेल्स ना लिखे तो सही रहेगा । आप चाहें तो इसे संख्या, अलफ़ाबेट तथा खास चिन्ह तीनो को मुलाकर बनाए तो बेहतर होगा ।
ये कार्य पूरा करने के पश्चात आपको Next पर ओके करना होता है ।
step:5- कुछ और डिटेल्स भरना होता है !
इसके पश्चात आपके बारे में कुछ और डिटेल्स और भरवाना होता है । इसे भी आपको ध्यान पूर्वक भरना होता है ।
1 . मोबाइल नंबर :- इन बॉक्स में आपको मोबाइल नंबर लिखना होता है । हालांकि, यह आवश्यक तो नहीं है परंतु खाता को सेफ़ करने के लिए आवश्यक है ।
2 . Recovery इमेल एड्रेस :- आपको यहां पर एक पहले से निर्माण Email ID लिखवाना होता है । लेकिन देखा जाए तो यह भी वैकल्पिक होता है, और यह आपके पास मौजूद होगा भी नहीं ।
3 . आपका बर्थ डे :- अब आपको यहां पर अपना जन्म का डेट चयन करना होता है ।
4 . जेन्डर :- इसके माध्यम से आपको अपना लिन्ग चुनना होता है ।
सभी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरने के पश्चात आपको next पर ओके करना होता है ।
step:6- मोबाइल नंबर वेरीफ़ाई करवाना होगा ?
Next पर ओके करने के पश्चात आपके फ़ोन नंबर को वेरीफ़ाई करवाने के लिए बोला जाएगा । अगर आप अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करवाने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको सेंड पर ओके करके वेरीफ़िकेशन कोर्ड मांगना होगा, या फिर आप not now पर ओके करके आगे भी बढ़ सकते हैं।
step:7- google service शर्ते साकार करे ?
अब आठवां स्टेप में आपको आई agree पर ओके करना होता है । अब सातवे स्टेप में आपके सामने जीमेल अकाउंट से जुड़ी गूगल प्राइवेसी and terms ओपन हो । इन्हें पूरा पढ़ना होगा और पढ़ने के पश्चात एग्री पर ओके कर के आगे बढ़ना होता है ।
step:8- Gmail चला सकते हैं ?
जैसे ही ओके करेंगे आपका Gmail बनकर बिल्कुल रेडी है ।