Samsung Galaxy Tab S7 Price – गैलेक्सी टैब s7 in Hindi

galaxy tab s7 price
@instagram secure

(Samsung Galaxy Tab S7 Price) कोरोना वायरस की वजह से ऑन लाइन क्लासेज का दौर चल रहा है ।

ऐसी स्थिति में ऑनलाइन स्टडी के लिए टैबलेट की डिमांड बढ़ गई है।

Samsung Galaxy Tab S7 Price ने टैब एसा टैबलेट लॉन्च किया है । इसमें 11 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए एल टी पी एस टी एफटी डिस्प्ले है।

इसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। अच्छी बात यह है कि टैबलेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेशरेटको सपोर्ट करता है ,

और कीबोर्ड को मैग्नेटिक कनेक्टर के साथ अटैच किया जा सकता है।

स्टडी के लिहाज से देखें , तो डिस्ले बेहतर है और कीबोर्ड अटैच कर इसका इस्तेमाल लैपटॉप की तरह किया जा सकता है ।

इसके साथ आने वाला एसपेन एयरजेस्वर को सपोर्ट करता है

और इसका उपयोग टैबलेट पर नोट्स या ड्रॉइंगस्केच आदि के लिए किया जा सकता है।

यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित सैमसंग केवनयू आइ 2.0 पर काम करता है ।

इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्लसप्रो सेसर के साथ 6 जीबी रैम है ।

इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है , जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से टीबी तक बढ़ाया जा सकता है ।

पावर फुल प्रोसेसर की वजह से टैब लेट पर स्मूथ पर फॉर्मेंस मिलता है । एप्स तेजी से ओपन होते हैं ,

और मल्टी टास्किंग भी आसान है और इसमें एसपेनका साथ भी मिलता है। गेम खेलना चाहें ,

बड़ी स्क्रीन परएक अलग एक्सपीरियंस मिलता है।

बात कैमरे की करें , कोई भी टैबलेट कैमरा फीचर की वजहसे नही खरीदता है ।

because इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 13 एम पी और सैकडरी 5 एम पी का है । इसके साथ एल ई डी फ्लैश और ऑटो फोकस सपोर्ट भी दिया गया है । फ्रंट मे एम पी का कैमरा है,

ऑनलाइन क्लासेज के दौरान वीडियो कॉलिग में दिक्कत नहीं आएगी। बैटरी 8000 एम एच की है ,

जो क्विक चार्जिग को सपोर्ट करती है ।

एक बार चार्ज 1 करने पर दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

Samsung Galaxy Tab S7 Price

वाई फाई वैरियंट की कीमत 55,999 रुपये और 1 एलटीई की 63,999 रुपये है ।

more information

samsung galaxy m51-सैमसंग गैलेक्सी एम 51 in hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *