Patanjali Weight Loss Products – पतंजलि वजन घटाने के उत्पाद
यदि हम पतंजलि की चर्चा करें तो इसे भारत में विश्वसनीय ब्रांडों में से एक माना जाता है। (Patanjali Weight Loss Products) बाबा रामदेव और बालकृष्ण जी के माध्यम से साल 2006 में पतंजलि की शुरुआत की गई थी। जानकारी के अनुसार साल 2006 के बाद से पतंजलि प्रोडक्ट्स ने मोटापे समेत कई अलग अलग हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को काफी हद तक कम करने में सहायता किया है।
हालांकि, देखा जाए तो इन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर्स की सलाह के लेना काफी जरूरी होता है। आपको हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए हेल्दी भोजन का सेवन करने के साथ ही साथ आपको अपना वेट कम करने के लिए नियम के अनुसार एक्सरसाइज करने की भी जरूरत होती है। आई कॉफी क्या है|
आज के लेख में हम आपको वजन कम करने के 10 बेहतरीन पतंजलि के प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रदान करने वाले है और साथ ही हम आपको इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे। तो चलिए बगैर वक्त गवाएं जानते है इन प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से :-
patanjali fat loss products in hindi
10 Best Patanjali Products For Weight Loss ।
1 . दिव्य मेदोहर वटी ( weight loss tablet patanjali ) पतंजलि वजन घटाने के उत्पाद
क्या आप जानना चाहते है कि दिव्य मेदोहर वटी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और यह आपके वेट घटाने में कैसे सहायता करता है यदि आप ये सब जानना चाहते है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। यह एक ऐसा हर्बल प्रोडक्ट है जो अवयव ( शिलाजीत, आंवला, शुद्ध गुग्गुल, हरीतकी इत्यादि ) I-pulse क्या है, इसे कैसे यूज़ करें, इसको कैसे बनाया गया है वेट को कम करने में मदद करने के लिए ये सब मिलकर कार्य करते है।
दिव्य मेदोहर का कैसे करें इस्तेमाल ? पतंजलि फैट लॉस मेडिसिन
यदि आप भी अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान है और आपको किसी ऐसे प्रोडक्ट की जरूरत है जो आपके वजन को कम करने में आपकी सहायता करें तो ऐसा ही एक प्रोडक्ट है जो आपके वजन को कम करने में आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है और उसका नाम है दिव्य मेदोहर। जी हां यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको बता दूं कि इसे आपको नाश्ते या फिर दोपहर के लंच से 30 मिनट पूर्व पानी के साथ एक कैप्सूल का सेवन करना होता है।
कितनी बार सेवन करना चाहिए ? पेट की चर्बी कम करने की अंग्रेजी दवा
यदि हम dosage की चर्चा करें तो आप प्रति दिन दो बार 3 गोलियों का सेवन कर सकते है। या फिर आप अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार इसका सेवन कर सकते है।
2 . पतंजलि एलोवेरा जूस ( patanjali aloe vera juice )
वजन कम करने के लिए पतंजलि एलोवेरा जूस आपकी काफी सहायता कर सकता है। या ये कहे की एलोवेरा का लाभ अन्य कई समस्याओं में भी हो सकता है। I Glow Benefits In Hindi
अब सवाल उठता है कि यह वेट लॉस करने में कैसे सहायता करता है, तो सरल शब्दों में समझा जाए तो कोलेस्ट्रॉल को घटाने में, एलोवेरा का रस पाचन में सुधार लाने में और इसके अलावा एलोवेरा जूस मधुमेह के रिक्स को करने में भी आपकी काफी सहायता करता है।
इसका उपयोग कैसे करें ?
आपको प्रतिदिन सुबह सबसे पहले एक गिलास साफ पानी में एलोवेरा रस को मिश्रण करके सेवन करने की जरूरत होगी।
Dosage :- यदि हम dosage की चर्चा करें तो आपको प्रतिदिन एलोवेरा जूस का 20 से 25 ml एक से दो टाइम सेवन करना चाहिए।
3 . पतंजलि आंवला जूस ( patanjali juice for weight loss )
आप हमारा अगला प्रोडक्ट है पतंजलि आंवला जूस। जी हां यदि आपको अपना वजन घटाना है, तो उसके लिए आप चाहे तो पतंजलि आंवला जूस का सेवन कर सकते है। यह जूस शुद्ध आंवला से प्राप्त किया जाता है।
यह दिखने में हरे, कड़वे और गोल आकार का एक फल है जिसमें विटामिन सी जैसे भरपूर गुण पाए जाते है। विटामिन सी जो हमारे किडनी के कार्य में सुधार, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना तथा इसके अन्य कई लाभ पाए जाते है।
यदि आप भी अपना वजन घटाने के लिए इस आंवले जूस का सेवन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक गिलास पानी में आंवले का रस मिश्रण करके प्रतिदिन सेवन करें। New Born Puppy Facts |5 Surprising Facts You Need to Know
Dosage :- आप चाहें तो दिन में एक से दो बार 25 ML जूस का सेवन कर सकते है। इसके अलावा आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इसका सेवन कर सकते है।
4 . पतंजलि करेला आंवला जूस (patanjali bitter gourd amla juice)
वजन कम करने में पतंजलि करेला आंवला जूस आपने लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। देखा जाए तो इस जूस में कई सारी गुण शामिल होते है जो कई सारी समस्याओं में भी काफी फायदेमंद साबित होती है।
यह जूस आपके शरीर के खून को शुद्ध करने में काफी सहायता करता है। इसके अलावा ये आपके आंत के कीड़ों को मारने का भी कार्य करता है साथ ही ये आपके शरीर के सूजन को भी कम करने में काफी सहायता करता है। Lahsun Khane Ke Fayde
यदि आप भी इस जूस का सेवन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक गिलास साफ पानी में 10 से 20 ML करेले आंवले के इस जूस को मिश्रण करना होगा। इस तरह आप जूस को तैयार करके दोपहर के खाने से पहले या फिर रात के खाने से पूर्व इस जूस का सेवन कर सकते है।
Dosage :- प्रतिदिन आप करेले आंवले जूस का सेवन दो टाइम कर सकते है। इस जूस का सेवन प्रतिदिन आप 20 ML कर सकते है।
5. पतंजलि हनी (Patanjali Honey, 500g)
पतंजलि हनी नींबू के मिश्रण से बना हुआ मॉर्निंग ड्रिंक आपके सेहत के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होता है। हनी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सिडेंट गुण आपके शरीर के अंदर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहायता करता है।
इसके साथ ही ये वसा जुटाने में भी काफी मदद करते है और इसके अलावा शहद में पाए जाने वाले गुण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में भी काफी हद तक सुधार करते है। इन सब के अलावा ये आपके वजन को घटाने में भी काफी फायदमंद साबित होती है।
इस्तेमाल करने का तरीका :- आपको सबसे पहले नींबू को आधा कर लेना है उसके पश्चात 370 ML पानी में नींबू को मिश्रण करने के साथ ही आपको एक बड़े चम्मच से शहद का भी मिश्रण करना है। आप प्रतिदिन सुबह सबसे पहले इसका सेवन करना है।
Dosage :- प्रतिदिन एक से दो चम्मच शहद का सेवन करें।
6 . पतंजलि पुष्टाहार दलिया (
यह आहार फाइबर कई सारे गुणों से भरपूर है। जी हां इसमें चावल, गेंहू, बाजरा, विभाजित हरे अनाज इत्यादि से भरपूर है जो मल में थोक जोड़ने में मददगार साबित होता है। इस पतंजलि पुष्टाहार का सेवन कर आप भी अपना वजन कम कर सकते है। यह एक ऐसा पुष्टाहार दलिया है जिसका सेवन करने से ज्यादा भूख लगने की समस्या दूर हो जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल :- आप भी काफी आसानी से इस दलिया को बना सकते है। आप चाहें तो इसे पीसकर दलिया बना सकते है और साथ ही आप नमकीन पैनकेक बना सकते है या फिर आप आटे का इस्तेमाल कर रोटी बनाने के लिए कर सकते है।
Dosage :- आप इसका सेवन एक से दो कप हर रोज कर सकते है।
8 . पतंजलि Wheatgrass पाउडर (Patanjali Wheatgrass Powder benefits)
यदि आपको भी अपना वजन घटाना है, तो उसके लिए आप पतंजलि Wheatgrass Powder का सेवन कर सकते है। क्योंकि यह वजन कम करने का एक बेहतरीन और प्रभावी तरीका है। पतंजलि Wheatgrass Powder विषहरण में सहायता करता है और आपके तनाव को भी कम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल :- इसका सेवन आप चाहें तो पानी या स्मूदी में मिश्रण करके भी कर सकते है।
Dosage :- लेबल या फिर अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें।
9 . पतंजलि दिव्य पेय (patanjali divine drink)
यह एक ऐसा हर्बल चाय है जिसे आंवला, अश्वगंधा, तुलसी, अर्जुन की छाल, लौंग, सोमलता इत्यादि के मिश्रण से निर्माण किया गया है। यह ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने में, पाचन में सुधार, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करने के साथ ही साथ मुत्रवर्धक के रूप में काम करने में सहायता करता है। ये सब गुण आपके शरीर के अतिरिक्त चर्बी को जलाने का भी कार्य करता है। जिससे आपका वजन कम होने में काफी मदद प्राप्त होता है।
कैसे करें इस्तेमाल :- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कप पानी को उबालना है और इस उबले हुए पानी में एक चम्मच दिव्य हर्बल पेय का मिश्रण करके इस 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद फिर आप इसका सेवन कर सकते है।
Dosage :- आप इसका सेवन हर रोज दो से तीन कप कर सकते है।
10 . पतंजलि त्रिफला चूर्ण (Patanjali Triphala Churna)
वजन कम करने के मामले में पतंजलि त्रिफला चर्ण काफी फायदमंद साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें बिभीतकी, आमलकी और हरीतकी जैसे गुण पाए जाते है। वजन कम करने के साथ ही साथ यह चूर्ण कब्ज जैसी परेशानियों को भी कम करने में सहायता करता है।
कैसे करें इस्तेमाल :- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक गिलास पानी में इसके पाउडर का मिश्रण कर प्रतिदिन सेवन करना चाहिए।
Dosage :- डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका सेवन करना चाहिए।