How To Stop My Phone From Hanging

how to stop my phone from hanging
pixabay secure

(how to stop my phone from hanging) जब आप कोई नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते हैं , so शुरुआती में फोन बेहद स्मूथ रन करता है , But समय के साथ फोन हैंग और लैग करने लगता है ।

यहां तक कि एप्स के लोड होने में भी काफी वक्त लगने लगता है ।

कुछ सरल तरकीबें हैं , जिससे आप फोन को फिर से फास्ट बना सकते हैं.

How To Uninstall Unnecessary Drivers – How To Stop My Phone From Hanging

जब फोन नया होता है , तो उसमें सीमित एप्स होते हैं , But धीरे – धीरे नए – नए एप्स को डाउनलोड करते जाते हैं ,

But कुछ समय बाद आपको यह एहसास होता है कि ये एप्स काम के नहीं हैं ।

इस तरह के एप्स फोन में निष्क्रिय पड़े रहते हैं ।

मगर ये एप्स फोन के स्पेस को बर्बाद कर रहे होते हैं ।

ऐसे एप्स को सबसे पहले अनइंस्टॉल कर दें ।

  • अपने फोन पर सेटिंग्स मैन्यू पर नेविगेट करें और . एप्स वाले ऑप्शन को ओपन करें । so अब सूची को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और उन एप्स की जांच करें , जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है ।
  • एप्स पर टैप करें और फिर अनइंस्टॉल पर क्लिक करें । अगर आपको लगता है कि भविष्य में उन एप्स कर सकते हैं । की जरूरत पड़ सकती है ,

How To Clear Cache In Android – How To Stop My Phone From Hanging

समय के साथ कैशे फाइल्स को डिलीट नहीं करने पर यह डिवाइस की इन – बिल्ट.मेमोरी पर भारी पड़ने लग जाता है ।

so समय – समय पर इसे भी साफ करते रहें ,

because ताकि फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस बरकरार रह सके ।

कैशे डाटा को डिलीट करने के लिए एप मैनेजर से अलग – अलग एप्स को चुन सकते हैं ।

इसके लिए सेटिंग्स मैन्यू ( Settings Storage » Cache ) में जाना होगा ।

एक बार जब आप सेटिंग्स मैन्यू को ओपन कर लेते हैं ,

so नीचे की तरफ स्क्रॉला करें और एप्लिकेशन के विकल्प पर क्लिक करें ।

इसके बाद एप सूची पर टैप करें और उस एप को चुनें , जिसका कैशे डिलीट या क्लियर करना चाहते हैं ।

इसके लिए स्टोरेज विकल्प पर क्लिक करें और कैशे डाटा पर टैप कर ओके कर दें ।

Animation In Android – How To Stop My Phone From Hanging

अलग लॉन्चर भिन्न एनिमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स ऑफर करते हैं ।

इन इफेक्ट्स की वजह से डिवाइस के यूजर इंटरफेस खूबसूरत लगने लगते हैं ,

But इसकी वजह से फोन धीमा हो जाता है । अगर फोन धीमा होने लगा है , so इन अनावश्यक एनिमेशन को डिसेबल करना बेहतर होगा ।

मगर इसके लिए पहले आपको डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना होगा ।

सेटिंग्स मैन्यू पर जाने के बाद एबाउट फोन ‘ में जाएं ।

फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और बिल्ड नंबर की जांच करें , जो आपको नीचे मिलेगा ।

अब आपको कई बार इस पर टैप करना होगा ।

so इसके बाद एक मैसेज पॉप – अप होगा और बताएगा कि अब आप डेवलपर हैं ।

सेटिंग्स मैन्यू पर वापस जाएं वहां डेवलपर का ऑप्शन दिखाई देगा ।

उस पर क्लिक करने के बाद विंडोज एनिमेशन स्केल , ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल को देखें ।

इसके बाद प्रत्येक विकल्प पर टैप करें । यहां पर या तो 5x कर दें या फिर इसे ऑफ कर दें ।

Close Apps Running In ackground

so अगर फोन पर एक साथ कई एप्स खोल रखे हैं , so एप्स के बीच स्विच करना आसान हो जाता है , But बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स फोन के परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं ।

इसे बंद करने के लिए रिसेंट टैक्स को ओपन करें । यहां पर स्वाइप पर एप्स को बंद कर सकते हैं या फिर सभी को एक साथ सलेक्ट कर भी रिमूव कर सकते M है । because इससे बैंकग्राउंड में चलने वाले एप्स बंद हो जाएंगे और फोन का परफॉर्मेस भी बेहतर हो जाएगा ।

How to stop my phone from hanging

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *