नारियल द्वारा चिकित्सा यह जटायुक्त फल होता है । (Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi) इसका छिलका बहुत सख्त होता है । इसको तोड़ने के बाद अंदर से गिरी निकलती है , जिसमें पानी भी होता है । स्वाद में यह मीठा होता है । इसमें विटामिन – ए न्यूनाधिक मात्रा में होता है ।
Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi
त्वचा के लिए नारियल तेल के फायदे – Benefits Of Using Coconut Oil For Skin in Hindi
- झुर्रियां के लिए .
- चेहरे के दाग धब्बों के लिए .
- रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए .
- स्ट्रेच मार्क्स के लिए .
- स्किन व्हाइटनिंग के लिए .
- मेकअप हटाने के लिए .
- डार्क सर्कल्स के लिए .
- सूजन कम करने के लिए.
Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi
पेट के कीड़े : नारियल का पानी पीकर , ऊपर से कच्चा नारियल खाने से पेट के कीड़ों का शमन हो जाता है और शौच करते हैं । समय वो मलद्वार से मल के साथ बाहर निकल जाते हैं ।
आंखों के रोग : नारियल ( गोला ) की पच्चीस ग्राम सूखी गिरी और शक्कर साठ ग्राम प्रतिदिन एक सप्ताह खाने से लाभ होता है । यह हरेक प्रकार के आंखों के रोगों के लिए लाभकारी है । यदि आंखें दुःख रही हों , तो नमक नहीं खाना चाहिए ; बल्कि घी , बूरा ( या शक्कर ) , काली मिर्च से रोटी खानी चाहिए ।
डी – हाइड्रेशन : उल्टी , दस्त , तेज बुखार आदि किसी भी कारण से डी हाइड्रेशन ( जलाभाव ) हो जाए , तो कच्चे नारियल के पानी में स्वादानुसार नींबू निचोड़कर घूंट – घूंट भर बार – बार से डी – हाइड्रेशन में लाभ होता है । यदि संदेह होते ही यह प्रक्रिया की जाए , तो डी – हाइड्रेशन होता ही नहीं है ।
खूनी बवासीर : नारियल की जटा जलाकर , पीसकर , बूरा मिलाकर दस दस ग्राम की फंकी दिन में दो बार , कुछ समय तक लेने रहने से खूनी बवासीर दूर हो जाती है ।
काली खांसी : नारियल का शुद्ध तेल ( बिना किसी सुगंध की मिलावट वाला ) चार – चार ग्राम नित्य चार बार पिलाने से लाभ होता है ।
पथरी : नारियल का पानी बार – बार पीने से पथरी निकल जाती है , चाहे वो किसी भी रूप में निकले । नारियल का तेल सिर में लगाने से बालों का गिरना बंद हो जाता है और वो पहले से भी अधिक लंबे और घने हो जाते हैं ।
बालों का गिरना : मूत्रांग : शोघ्रपतन : गर्भावस्था : नारियल ( गोला ) और मिश्री 25-25 ग्राम खाने से प्रसव में दर्द नहीं होता । संतान हृष्ट – पुष्ट होती है । कच्चा नारियल विशेष लाभप्रद है । नारियल मूत्र साफ करता है । नारियल कामोत्तेजेक है और वीर्य को गाढ़ा करता है , तथा शीघ्रपतन को दूर करता है । Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi यह स्त्रियों के मासिक धर्म को खोलता है । एक नारियल का पानी गर्भावस्था में नित्य पीते रहने से संतान सुंदर और नीरोग पैदा होती है । 50 ग्राम नारियल के तेल में दो नींबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली दूर होती है ।
नकसीर : प्रातः भूखे पेट 25 ग्राम नारियल खाने से नकसीर का रोग ठीक हो जाता है । सात दिन तक नित्य सेवन करने से नाक से कभी रक्त नहीं गिरता है । तलुवों पर मालिश करने से शरीर की गर्मी शांत होती है ।
जीभ फटना : पान खाने से यदि जीभ फट गई हो , तो सूखे नारियल की गिरी मिश्री मिलाकर चबाने से लाभ होता है ।
यक्ष्मा : नित्य 25 ग्राम कच्चा नारियल खाने से या पीसकर पीने से यक्ष्मा के कीटाणुओं का नाश होता है तथा फेफड़ों को बल मिलता है । नारियल का पानी पीने से ज्वर का ताप कम हो जाता है । ज्वर की तेजी में कमी हो जाती है । नाखूनों पर नारियल के तेल की मालिश करते रहने से नाखून बढ़ते हैं और उनकी स्वाभाविक चमक लौट आती |
सिर – दर्द : बीस – पच्चीस ग्राम नारियल की सूखी गिरी और इतनी ही मिश्री सूर्य उदय होने से पहले खाने से हर तरह का सिर दर्द बंद हो जाता है । Benefits of Coconut Oil For Skin In Hindi 1 रुसी या सीकरी : नारियल का तेल एक सौ ग्राम , कपूर चार ग्राम ; दोनों का मिलाकर शीशी में रख लें । दिन में दो बार , स्नान के बाद बाल सूख जाने पर और रात में सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करें । दूसरे ही दिन से रुसी ( सीकरी ) झड़कर लाभ प्रतीत होगा । ” Benefits of Apple In Hindi
बालों का झड़ना : बालों के झड़ने या संवारते समय टूटने पर सिर में एक भाग नींबू का रस व दो भाग नारियल का तेल मिलाकर , उंगलियों की अग्रिम पोरों से धीरे – धीरे बालों की जड़ों में मालिश करने से बालों का झड़ना या टूटना बंद होगा । साथ ही बालों का कोई रोग होगा , तो वो भी समाप्त हो जाएगा ।
आग से जलना : आग के जले स्थान पर तत्काल ही नारियल का तेल और चूने का निथरा हुआ पानी सम मात्रा में मिलाकर , घोल – सा बनाकर लेप करने से जलन तुरंत ही शांत हो जाती है । और फफोले भी नहीं पड़ते हैं । दिन में दो – तीन बार लगाएं ।
दाग – धब्बे : चेहरे पर नारियल का पानी नित्य दो बार लगाते रहने से चेहरे के कील , मुंहासे , चेचक के निशान और दाग – धब्बे आदि दूर हो जाते हैं ।