How To Stop My Phone From Hanging

(how to stop my phone from hanging) जब आप कोई नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदते हैं , so शुरुआती में फोन बेहद स्मूथ रन करता है , But समय के साथ फोन हैंग और लैग करने लगता है ।

यहां तक कि एप्स के लोड होने में भी काफी वक्त लगने लगता है ।

कुछ सरल तरकीबें हैं , जिससे आप फोन को फिर से फास्ट बना सकते हैं.

How To Uninstall Unnecessary Drivers – How To Stop My Phone From Hanging

जब फोन नया होता है , तो उसमें सीमित एप्स होते हैं , But धीरे – धीरे नए – नए एप्स को डाउनलोड करते जाते हैं ,

But कुछ समय बाद आपको यह एहसास होता है कि ये एप्स काम के नहीं हैं ।

इस तरह के एप्स फोन में निष्क्रिय पड़े रहते हैं ।

मगर ये एप्स फोन के स्पेस को बर्बाद कर रहे होते हैं ।

ऐसे एप्स को सबसे पहले अनइंस्टॉल कर दें ।

  • अपने फोन पर सेटिंग्स मैन्यू पर नेविगेट करें और . एप्स वाले ऑप्शन को ओपन करें । so अब सूची को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और उन एप्स की जांच करें , जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है ।
  • एप्स पर टैप करें और फिर अनइंस्टॉल पर क्लिक करें । अगर आपको लगता है कि भविष्य में उन एप्स कर सकते हैं । की जरूरत पड़ सकती है ,

How To Clear Cache In Android – How To Stop My Phone From Hanging

समय के साथ कैशे फाइल्स को डिलीट नहीं करने पर यह डिवाइस की इन – बिल्ट.मेमोरी पर भारी पड़ने लग जाता है ।

so समय – समय पर इसे भी साफ करते रहें ,

because ताकि फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस बरकरार रह सके ।

कैशे डाटा को डिलीट करने के लिए एप मैनेजर से अलग – अलग एप्स को चुन सकते हैं ।

इसके लिए सेटिंग्स मैन्यू ( Settings Storage » Cache ) में जाना होगा ।

एक बार जब आप सेटिंग्स मैन्यू को ओपन कर लेते हैं ,

so नीचे की तरफ स्क्रॉला करें और एप्लिकेशन के विकल्प पर क्लिक करें ।

इसके बाद एप सूची पर टैप करें और उस एप को चुनें , जिसका कैशे डिलीट या क्लियर करना चाहते हैं ।

इसके लिए स्टोरेज विकल्प पर क्लिक करें और कैशे डाटा पर टैप कर ओके कर दें ।

Animation In Android – How To Stop My Phone From Hanging

अलग लॉन्चर भिन्न एनिमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स ऑफर करते हैं ।

इन इफेक्ट्स की वजह से डिवाइस के यूजर इंटरफेस खूबसूरत लगने लगते हैं ,

But इसकी वजह से फोन धीमा हो जाता है । अगर फोन धीमा होने लगा है , so इन अनावश्यक एनिमेशन को डिसेबल करना बेहतर होगा ।

मगर इसके लिए पहले आपको डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना होगा ।

सेटिंग्स मैन्यू पर जाने के बाद एबाउट फोन ‘ में जाएं ।

फिर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और बिल्ड नंबर की जांच करें , जो आपको नीचे मिलेगा ।

अब आपको कई बार इस पर टैप करना होगा ।

so इसके बाद एक मैसेज पॉप – अप होगा और बताएगा कि अब आप डेवलपर हैं ।

सेटिंग्स मैन्यू पर वापस जाएं वहां डेवलपर का ऑप्शन दिखाई देगा ।

उस पर क्लिक करने के बाद विंडोज एनिमेशन स्केल , ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल को देखें ।

इसके बाद प्रत्येक विकल्प पर टैप करें । यहां पर या तो 5x कर दें या फिर इसे ऑफ कर दें ।

Close Apps Running In ackground

so अगर फोन पर एक साथ कई एप्स खोल रखे हैं , so एप्स के बीच स्विच करना आसान हो जाता है , But बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स फोन के परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं ।

इसे बंद करने के लिए रिसेंट टैक्स को ओपन करें । यहां पर स्वाइप पर एप्स को बंद कर सकते हैं या फिर सभी को एक साथ सलेक्ट कर भी रिमूव कर सकते M है । because इससे बैंकग्राउंड में चलने वाले एप्स बंद हो जाएंगे और फोन का परफॉर्मेस भी बेहतर हो जाएगा ।

How to stop my phone from hanging

Leave a Comment