अंगूर द्वारा चिकित्सा अंगूर सब फलों में उत्तम तथा निर्दोष होता है । (What Are The Benefits of Grapes) इसके अणु – अणु में जीवनीय तत्व निहित हैं । नीरोग लोगों के लिए यह पौष्टिक खाय है तथा रोगी के लिए एक बलकारक पथ्य है । अंगूर का प्रयोग मस्तिष्क में नई दूध स्फूरणा और चित्त में प्रसन्नता पैदा करता है । अंगूर को माता के से भी अधिक पाचक माना गया है । दूध से तो कभी – कभी कब्ज भी हो जाता है , लेकिन अंगूर से ऐसा कभी नहीं होता । इसका रस अत्यधिक सुपाच्य है ।
What Are The Benefits of Grapes इसमें शर्करा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है , जो मानव – शरीर के लिए परमोपकारी है । What Are The Benefits of Grapes अंगूर का रस रोग – निवारणार्थ एक औषधि है और औषधियों के लिए अत्युत्तम अनुपान है । अंगूर को ही सुखाकर किशमिश का रूप दिया जाता है ।
घबराहट – What Are The Benefits of Grapes
घबराहट : अंगूर खाने से घबराहट दूर हो जाती है और मन को बड़ी शांति मिलती है ।
शक्तिवर्षक अंगूर के क्या फायदे हैं
शक्तिवर्षक : यह रक्त का निर्माण करता है और रक्त को पतला करता है , शरीर में भराव लाता है ; शक्ति देता है । Pineapple
पाचन अंगूर के क्या फायदे हैं
पाचन : दिन में दो बार नित्य अंगूर का रस पीने से पाचन शक्ति ठीक होती है , कब्ज दूर होता है , वायु – संचय होती है और खाया हुआ शीघ्र पच जाता है ।
गर्भस्थ शिशु अंगूर के क्या फायदे हैं
गर्भस्थ शिशु : नित्य अंगूर खाने से अथवा अंगूर का रस पीने से गर्भ का बच्चा स्वस्थ और बलवान् होता है । Amla
फेफड़ों के रोग अंगूर के क्या फायदे हैं
फेफड़ों के रोग : अंगूर का रस शरीर में व्याप्त विषों को बाहर निकालता है । फेफड़ों के सर्व प्रकार के रोग जैसे , यक्ष्मा , खांसी , जुकाम और दमा आदि के लिए भी अंगूर का रस बहुत लाभकारी है ।
जुकाम अंगूर के क्या फायदे हैं
जुकाम : कम – से – कम 50 ग्राम अंगूर प्रतिदिन खाते रहने से पुराना । Low Blood Pressure जुकाम भी बहुत जल्दी ठीक हो जाता है । मूत्राशय का रोग : जिन्हें बार – बार पेशाब जाने का रोग हो उन्हें अंगूरों का | सेवन करना चाहिए , इनके प्रयोग से यह रोग दूर हो जाता है ।
नकसीर अंगूर के क्या फायदे हैं
नकसीर : मीठे अंगूर का रस नाक में टपकाने से नाक से खून का गिरना तत्काल बंद हो जाता है । के दूध कम उतरता है , उन्हें अंगूर खाने चाहिए । दूघवृद्धि : अंगूरों का सेवन दूध में वृद्धि करता है । यदि किसी भी दवाई आदि से शरीर का कोई घाव न भर रहा हो , तो अंगूर खाने से वो शीघ्र भरने लगता है
नशीले पदार्य अंगूर के क्या फायदे हैं
नशीले पदार्य : किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन के आदि होने पर , अंगूरों को खाते रहने से आदिपन समाप्त हो जाता है ।
हृदय रोग अंगूर के क्या फायदे हैं
हृदय रोग : हृदय – रोग से पीड़ित व्यक्ति को यदि नित्य अंगूर खिलाएं जाएं , तो वो शीघ्र स्वस्थ हो जाता है । हदय की धड़कन : यदि हृदय में घड़कन अधिक हो , तो अंगूर का रस पीने से वो सामान्य हो जाती है ।
स्त्री रोग अंगूर के क्या फायदे हैं
स्त्री रोग : एक सौ ग्राम अंगूर नित्य खाते रहने से मासिक धर्म नियमित रूप से आता है । श्वेत प्रदर के लिए भी लाभकारी है ।
गुर्दे का दर्द अंगूर के क्या फायदे हैं
गुर्दे का दर्द : अंगूर की बेल के 30 ग्राम पत्तों को पीसकर , पानी मिलाकर , छानकर और नमक मिलाकर पीने से गुर्दे के दर्द की भयंकर पीड़ा भी समाप्त हो जाती है ।
गठिया अंगूर के क्या फायदे हैं
गठिया : अंगूर शरीर से उन लवणों को निकाल देता है , जिनके कारण गठिया का रोग शरीर में बना रहता है । यदि प्रतिदिन नियमपूर्वक अंगूर खाए जाएं , तो इस रोग की पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है ।
चेचक अंगूर के क्या फायदे हैं
चेचक : गर्म पानी में अंगूरों को धोकर खाने से चेचक में लाभ होता है । मिरगी : मिरगी के रोगियों को अंगूर खाते रहना लाभ पहुंचाता है । यदि लंबे समय तक अंगूरों का सेवन किया जाए , तो इस रोग मे छुटकारा भी मिल सकता है ।
आघा सीसी का दर्द अंगूर के क्या फायदे हैं
आघा सीसी का दर्द : एक कप अंगूर का रस नित्य प्रातः सूर्योद्य से पूर्व पीने से यह दर्द दूर हो जाता है । यह दर्द सदा सूर्य के साथ बढ़ता है , अतः रस सूर्य निकलने से पहले ही पीना चाहिए ।
कफ – खांसी अंगूर के क्या फायदे हैं
कफ – खांसी : अंगूर से फेफड़ों को शक्ति मिलती है । जुकाम और खांसी दूर होती है । इसके सेवन के आधा घंटा बाद तक पानी नहीं पीना चाहिए ।
दमा अंगूर के क्या फायदे हैं
दमा : दमे में अंगूर खाना हितकर है । क्षय के रोगी के मुख से खून भी जाता है , तो भी अंगूरों के सेवन से ठीक हो जाता है ।
दुर्बलता अंगूर के क्या फायदे हैं
प्रतिदिन तीसरे पहर या भोजन के बाद दो चम्मच अंगूर का रस देने से बच्चा हष्ट – पुष्ट होता है । सूखा रोग हो , तो वो भी दूर हो जाता है । कब्ज दूर होकर बच्चे का पेट साफ हो जाता है । इस रस का सेवन कराते रहने से बच्चे का चेहरा सेब की भांति लाल हो जाता है ।