India Twitter trends पिछले दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैकर्स ने दुनिया की प्रमुख हस्तियों के एकाउंट हैक कर लिए थे , अब हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट और एप का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया ।
India Twitter trends ट्विटर पर एकाउंट हैक होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । अगर आप अपने ट्विटर एकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं , 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन ‘ फीचर एक अच्छा विकल्प हो सकता है । आइए जानते हैं , कैसे इस फीचर को इनेबल किया जा सकता है ….
How to enable – ऐसे करें इनेबल – twitter India
अगर आप ट्विटर के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करते हैं ,
तो इससे एकाउंट की सिक्योरिटी मजबूत हो जाती है ।
इसके लिए पहले India Twitter trends ट्विटर पर अपने ईमेल एड्रेस और फोन नंबर को कंफर्म करना होगा ।
फिर इस फीचर को इनेबल करने के लिए ट्विटर एकाउंट को लॉग इन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें ।
इसके बाद सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी पर जाएं ।
because यहां एकाउंट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
Twitter account – तीन तरीके हैं मौजूद
India Twitter trends ट्विटर पर लॉग इन वेरिफिकेशन के लिए तीन तरीके मौजूद हैं- टेक्स्ट मैसेज , ऑथेंटिकेशन एप और सिक्योरिटी कीज ।
अगर टेक्स्ट मैसेज के तरीके को चुनते हैं , so फिर उसके सामने वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा ।
अब इंस्ट्रक्शंस को पढ़ते हुए नेक्स्ट पर क्लिक करें । यहां पासवर्ड एंटर करने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करना होगा ।
so इसके बाद जैसे ही आप सेंड कोड पर क्लिक करेंगे , वेरिफिकेशन कोड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा ।
फिर उस कोड को डालकर सबमिट कर दें ।
so आपको बता दें कि इस फीचर को इनेबल करने बाद India Twitter trends ट्विटर एकाउंट को ओपन करने के लिए पासवर्ड के साथ कोड की जरूरत भी पड़ेगी ।
इसके अलावा , यहां पर बैकअप कोड भी जनरेट कर सकते हैं ,
जो मोबाइल खो जाने की स्थिति में आपके काम आ सकता है ।
इसके बाद जब भी एकाउंट को लॉग इन करेंगे ,
so 6 डिजिट का कोड आपके मोबाइल पर आएगा ।
इसे दर्ज करने के बाद ही एकाउंट को ओपन कर पाएंगे ।
but लॉग इन वेरिफिकेशन के लिए थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन एप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।