Small Business Ideas In India In Hindi
दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं । 5 ऐसे (Small Business Ideas In Hindi) जिनकी शुरुआत 2021 में करके लाखों करोड़ों अरबों रुपए कमा सकते हो । दोस्तो मैं ऐसा इसीलिए बोल रहा हूं क्योंकि ये को Business Ideas है जो मैं आपको बताने वाला हूं , वो Customer कि बड़ी Problem को Solve करता है।
आपको हम ये बता देना चाहते है कि इंडिया में हाल-फिलहाल में कोई भी इन बिजनेस को कर नहीं रहा है। इंडिया में नहीं कर रहा है इसका मतलब ये नहीं है कि पूरी दुनिया मे कोई नहीं कर रहा है । बाहर के देशों में ये Business शुरू हो चुके है और बहुत ही कम टाइम में उन्होंने बहुत अच्छी Growth की है ।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि वो 5 Small business ideas क्या है और कौन से Company कौन से देश में उसको कर रही है। तो दोस्तो इन 5 बिजनेस से आप भी इंस्पिरेशन ले सकते है और आप भी इस काम को इंडिया में शुरू करके अच्छे खासे पैसे बना सकते है। अगर आप देखेंगे कि भारत में पिछले 10 सालों में ऐसे बहुत से बिजनेस है जो बाहर की कंपनियों से Inspire हुए हैं। और इंडिया में बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं।
Example के लिए कुछ ऐसे कंपनियां जो विदेशी कंपनियों को देखकर बनाई गई है।
Flipkart => Amazon
Ola Cabs => Uber
Swiggy & Zomato => Doordash
OYO Rooms => Air BNB
Paytm => PayPal
तो ऐसे पिछले 10 – 15 सालों में ऐसे बहुत से बिजनेस है जो किसी विदेशी कंपनियों से इंस्पायरर होकर इंडिया में उन्होंने अपना Small business ideas शुरू कर आज वो अच्छे खासे पैसे बना रहे है।
दोस्तों अगर आप चाहें तो इन पांच बिजनेस को भी 2021 में शुरू कर सकते हैं। और अच्छे Growth पा सकते है । आप सबको हम ये बता देना चाहते है कि इंस्पायर होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप उनको पूरा Copy करे । आप उनके बिजनेस को पूरी तरीके से Studies करे और अपने समझ के उस बिजनेस आइडिया को अपने तरीके से शुरू करे । तो चलिए देखते है वो 5 Small business ideas कौन से है ।
Travel Point
दोस्तो आप खुद जानते होंगे हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो लगातार ट्रैवल करते रहते हैं। एक शहर से दूसरे शहर में और एक स्टेट (States) से दूसरे स्टेट (States) में और बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस (Tourist Places) में, ऐसे लोगों को हमेशा एक प्रॉब्लम का सामना करनी पढ़ती है । कि इनको घर का खाना नहीं मिल पाता । आप लोग भी यह बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे कि अगर हम लोग ट्रैवल करते रहते हैं तो हमें घर का खाना नहीं मिल पाता है ।
एक एक-दो दिन तक तो हम लोग होटल रेस्टोरेंट का खाना खा सकते हैं। पर अगर हम रोज रोज इनका खाना खाएंगे तो हमारी सेहत के लिए भी अच्छी नहीं होती है और टेस्ट में भी अच्छी नहीं लगती है। तो दोस्तों इसी Problem को देखते हुए आप इसका हल (Solution) प्रोवाइड करा सकते हो। मतलब जो रोज रोज घर से बाहर रहते हैं या फिर जो रोज रोज ट्रैवल करते रहते हैं उनको घर का खाना प्रोवाइड करवा सकते हो। उनकी प्रॉब्लम को Solve करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो ।
अब आप सोच रहे होंगे कि आप उनको घर का खाना कैसे दोगे। तो चिंता मत कीजिए इसका हाल भी है हमारे पास , तो देखिए जितने भी टूरिस्ट प्लेस होते हैं या जो बड़ी-बड़ी जगह है जहां पर लोग हमेशा आना-जाना करते रहते हैं वहां पर आसपास में लोकल घर तो होंगे ही। तो आप यह काम कर सकते हो कि आप उन लोकल घरों का खाना उन लोगों को प्रोवाइड करा सकते हो जो हमेशा ट्रैवल करते रहते हैं। इसमें उन घरों को भी फायदा मिल जाएगा और उन लोगों को भी जो लगातार ट्रैवल करते रहते हैं।
अब आप यह कर सकते हो कि आप एक ऐसा Apps, Website या कोई ऐसा प्लेटफार्म (Platform) बना सकते है जहा आपको सारे घरों को रसिस्टर करना होगा और कोई भी व्यक्ति जहां वह जाना चाहता है वह चेक करेगा कि जहां वहां घूमने जा रहा है उसके आसपास कोई ऐसी जगह है क्या जो आपको घर का खाना प्रोवाइड करा सके । तो दोस्तों अगर आप यह बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें सब का फायदा होगा उन लोकल घरों का , उन लोगों का भी जो रेगुलर ट्रैवल करते रहते हैं और इसमें आप अपना कमीशन भी कमा सकते हैं।
हम आपको बता देना चाहते हैं ऐसा ही कुछ एक जापान की कंपनी है जो यह काम कर रही है और वह बहुत कम ही समय में बहुत अच्छी कामयाबी (Growth) पा रही है । जापान की उस कंपनी का नाम है Kitchhike अगर आप इस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इसके बारे में इंटरनेट पर भी सर्च कर सकते हैं।
तो आप इस कंपनी से इंस्पायरर लेकर इंडिया के रिक्वायरमेंट के हिसाब से आप इस बिजनेस को स्टार्ट कर के बहुत अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
Motor Vehicle Act
दोस्तो आप खुद जानते होंगे हमारे देश मे बहुत सरी गाडियां (Vehicle) होता है । लेकिन जिनके पास Vehicle होता है वो हमेशा एक Problem से परेशान रहते है उनको गाड़ी पार्क करने की जगह (Parking Place) नहीं मिल पाती है। आप भी यह अच्छी तरह से समझते होंगे कि आप जब कभी भी अपनी गाड़ी लेकर दूसरे जगह पर जाते होंगे तो आपको भी यह परेशानी होती होगी कि आप अपनी गाड़ी पार्क कहा करोगे ।
अगर वहां Pay Parking होती है तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती है लेकिन अगर Pay Parking नहीं होता तो आपको यहां वहां पार्किंग करनी पड़ती है इसके पीछे एक और प्रॉब्लम होती है अगर आपने ऐसी वैसी जगह पर गाड़ी पार्क कर दी तो गाड़ी उठाने वाले आते हैं वह आपकी गाड़ी उठा कर ले जा सकते हैं और आप और ज्यादा प्रॉब्लम में फंस सकते हैं। तो ऐसी प्रॉब्लम से बहुत सारे लोग हैं जो परेशान रहते हैं आप उनकी परेशानी दूर कर सकते हो अगर आप उनकी इस परेशानी को दूर कर सकते हो तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।
New Business Ideas In Hindi
आइए बताते हैं आप कैसे कर सकते हो। तो चलिए जान लेते हैं आप इस तरह की प्रॉब्लम को कैसे Solve कर सकते हो। ऐसे प्रॉब्लम को हल करने के लिए आपको प्लेटफार्म बनाना होगा (जैसे Apps Or Website) और उसके अंदर आपको उन लोगों को रजिस्टर करना होगा जिनके पास खाली जगह (Extra Space) हो । अब खाली जगह किसके पास होती है ? देखिए अगर हम बड़ी-बड़ी शहरों की बात करें तो बहुत सारे बिल्डिंग होती है और उनके अंदर कंपाउंड होता है तो उनके कंपाउंड में हमेशा इतनी जगह तो होती है कि 4 – 5 से गाड़ियां खड़ी हो सके या 10 – 12 गाड़ी कभी भी खड़ी हो सकती है।
इसके अलावा कुछ कुछ घर ऐसे होते हैं जिनके सामने या उनके पास भी अच्छी खासी खाली जगह होती है। जहां पर 4 – 5 गाड़ी या 12 गाड़ी आराम से खड़ी हो सके कभी भी। इसके अलावा कुछ दुकानें ऐसी होती है जिनके अंदर ऑफिस चलते हैं। तो उनके सामने जो जगह होती है वह भी खाली होती है क्योंकि ऑफिस के अंदर कोई भी कस्टमर चलकर नहीं आता है। अगर उनके ऑफिस के सामने गाड़ी पार्क रहेगी उनको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो आप उनसे भी बात कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप ऐसे लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं जिनके पास खाली जगह होती है और आप उनको उस जगह को अपने App Or Website पर रजिस्टर कर सकते हैं। और कोई भी व्यक्ति अगर अपनी गाड़ी को लेकर दूसरे जगह पर जाता है और उसको अगर पार्किंग स्पेस नहीं मिल पाती है तो वह आपके प्लेटफार्म पर जाएगा और वह चेक करेगा कि उसके आसपास कोई पार्किंग स्पेस है कि नहीं।
अगर उसको जगह मिल जाती है तो वह पक्का उस जगह पर अपनी गाड़ी को पार्क करेगा। इस बिजनेस से सब को फायदा होगा उनको भी जुगाड़ी पार करने के लिए जगह ढूंढते हैं और उनको भी जिनके पास खाली जगह होते हैं और आपको तो फायदा होगा ही आप कमीशन जो लेंगे।
हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि USA की एक ऐसी ही कंपनी है जो यह काम कर रही है और वह बहुत कम समय में अच्छी ग्रोथ पा रही है। उस कंपनी का नाम है Air Garage इस कंपनी के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप और ज्यादा सर्च कर सकते हैं।
Shopping zone
देखिए दोस्तों आजकल लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करने लग रहे हैं। जिसकी वजह से हो यह रहा है नए बिजनेस ऑनलाइन आ रहे है, नए-नए ऑनलाइन बिजनेस शुरू हो रहे हैं। मतलब ई-कॉमर्स E-commerce स्टोर बनाकर लोग अपना सामान बेच रहे हैं। लेकिन दोस्तों यह जो लोग e-commerce स्टोर बनाकर अपना सामान बेच रहे हैं यह भी एक प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं देखिए इन को Orders तो मिल जाते हैं लेकिन उनको सामान पहुंचाने (Delivery) के लिए कोरियर कंपनी के साथ Tie Up करना पड़ता है।
दोस्तों हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि जो भी कोरियर सर्विस होते हैं उनके कुछ अपने ही नियम और शर्तें होते हैं कि रोजाना आपको इतनी आर्डर मिलेंगे तभी हम डिलीवरी करेंगे नहीं तो नहीं करेंगे । तो सोचिए जो छोटा e-commerce Store होगा उसको जो 10 या 12 आर्डर आते होने वो कैसे डिलीवरी करवाएगा । तो दोस्तों जो आए नहीं नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं उनको डिलीवरी में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। तो दोस्तों इस Problem का Solution आप उनको Provide करा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आप कैसे इस Problem का Solution प्रोवाइड कर सकते हैं।
App or Website
तो चलिए वो हम आपको बता देते है। यह कर सकते हैं कि आप एक प्लेटफार्म (जैसे App Or Website) बना सकते है उस प्लेटफार्म के ऊपर आपको सभी ने ऑनलाइन बिजनेस को रजिस्टर करना होगा जो e-commerce Store बना कर कुछ ना कुछ बेच रहे है। उन सबको रजिस्टर करने के बाद में आपको किसी कुरियर कंपनी के पास जाना होगा उनको बोलना होगा कि रोजाना कि मैं आपको इतने आर्डर दूंगा आपको बस यह करना है कि मेरे ऑफिस में आना है वहां से प्रोडक्ट को Collect करना है और कस्टमर के घर में डिलीवर कर देना है।
देखिए दोस्तों आपके प्लेटफार्म पर जो भी ऑनलाइन बिजनेस करने वाले लोग रजिस्टर करेंगे उनके Orders उनके बदले आप डिलीवरी करवाओगे क्योंकि आपने कुरियर कंपनी के साथ साझेदारी (Tie Up) किया है । तो जो छोटे-छोटे ई-कॉमर्स स्टोर होते हैं वह रोजाना के 2000 से 500 तो नहीं दे सकते लेकिन अगर आप अपनी प्लेटफार्म पर ऐसे 100 से 200 छोटे-छोटे स्टोर को रजिस्टर कर लोगे तो आप आसानी से रोजाना के 500 से 2000 तक के Order उनको दे पाओगे ।
दोस्तों अगर आप इस तरह का बिजनेस शुरू करते हो तो इसमें सब का फायदा होगा जो छोटे-छोटे ऑनलाइन e-commerce स्टोर है उनको भी फायदा होगा उनका प्रोडक्ट सुरक्षित तरीके से उनके कस्टमर तक पहुंच जाएगा। आपको आपका कमीशन मिल जाएगा, और कुरियर कंपनी को भी फायदा होने वाला है।
तो इससे सबका फायदा होने वाला है तो आप इस तरह का Small business ideas शुरू कर सकते हो।
हम आपको बता देना चाहेंगे आपको इसमें दो तरीकों से फायदा होने वाला है सबसे पहला आप जो प्रोडक्ट डिलीवर करवाएंगे उसके पीछे आपको कमीशन मिलेगा और दूसरा जिन भी E-Commerce Store ने आप प्लेटफार्म पर रजिस्टर किया होगा वो अपने प्रोडक्ट को आपके ऑफिस गोडाउन में भेजेंगे तो आप उन प्रॉडक्ट को रखने का कुछ रेंट ले सकते हो।
तो दोस्तो आप चाहो तो इस Business को कर सकते हो हम आपको बता देना चहते है की जापान कि एक कम्पनी है जो इस Small business ideas in Hindi को कर रही है । उस कंपनी का नाम है Openlogi अगर आप इस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो internet par search कर सकते है।
Business Ideas – Small business ideas in Hindi – New business ideas
हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह जो बिजनेस है यह लोगों के इमोशन के साथ जुड़ा हुआ है। आप खुद जानते होंगे हमारे देश में बहुत सारे लोग रहते हैं अगर हम वर्ल्ड में देखे तो सेकंड नंबर पर हमारा देश जनसंख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर आता है।
लेकिन आपको एक चीज पता होगी हमारे आसपास ऐसे लोग हैं जोकि बहुत परेशान डिप्रेशन में रहते हैं वह किसी ना किसी प्रॉब्लम से परेशान रहते हैं उनके अंदर ही अंदर वह उस प्रॉब्लम से इतने परेशान होते हैं कि वह प्रॉब्लम वह किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते उनके पास दोस्त नहीं है उनको समझने वाला कोई इन्सान नहीं है।
हमारे आस पास में बहुत सारे ऐसे लोग है को किसी ना किसी कारण से परेशान रहते है और डिप्रेशन मे हैं किसी बड़ी प्रॉब्लम से अंदर ही अंदर लड़ रहे होते है क्योंकि उनके पास कोई ऐसा इन्सान नहीं होता है जिसके साथ वो अपनी परेशानी शेयर कर सके ।
तो दोस्तो आप एक ऐसा Platform (ex: App or Website) बना सकते है जहा पर आप ऐसे लोगो कि Problem का Solutions Provide करा सकते है।
अजीत जान लेते हैं कि आप Problem का Solution कैसे प्रोवाइड कर सकते हैं। हम आपको बताना चाहेंगे कि आप Video Calling से आप ऐसे लोगो को Counselling दे सकते है। आपको कुछ लोगों को काम पर रखना होगा जो लोग मेडिटेशन योगा करना जानते हो इंडिया में आपको ऐसे लोग आसानी से मिल जाएंगे ।
तो दोस्तो अगर आप Platform शुरू कर रहे हो तो आपके Platform पर ऐसे लोग आएंगे जो अपनी Problem को किसी को बता नहीं पा रहे है उनके पास कोई इन्सान नहीं है जिससे वह अपनी प्रॉब्लम कह सके तो उन लोगो को आप वीडियो कॉलिंग से आप उनको काउंसलिंग Provide कराएंगे । उसके बाद मेडिटेशन और योगा से उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे। दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे इस तरह का बिजनेस मॉडल पर भी US की एक कंपनी कर रही है । उस कंपनी का नाम है Clam अगर आपको इस कंपनी के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इंटरनेट पर से सर्च कर सकते हैं।
हमें ऐसा लगता है कि अगर कोई ऐसा प्लेटफार्म तैयार करेगा तो उसका बिजनेस हमारे देश में बहुत अच्छे तौर पर चलेगा क्योंकि हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी से अपनी मन की बात नहीं कर पाते हैं और वह अंदर ही अंदर परेशान रह रहे है। अगर Possible है तो ऐसा प्लेटफॉर्म बनाइए लोगों की मदद कीजिए। इससे लोगों की हेल्प भी होगी और अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।
Dhaba Business Ideas
दोस्तो आप खुद ही जानते होंगे हमारे देश में बहुत सारे होटल है ढाबा है और छोटे-छोटे खाना खिलाने वाले जगह है आप यह भी जानते होंगे कि यहां पर रोजाना ढेर सारा खाना बनता है जो खाना बच जाता है उसको वह लोग फेक देते हैं। तू दोस्तों आप क्या कर सकते हैं आप उनके साथ Contact कर सकते है उनको बोल सकते है आप जो भी खाना फेकने वाले है उसको फकिए मत वो खाना आप हमको बेच दीजिए ।
उस खाने को आप सस्ते में खरीद सकते है। मान लिजिए उस खाने का दाम (Price) है 200 रुपए तो आप उसको 50 या 40 रुपए में खरीद सकते है खरीदने के बाद अब आप उसका करेंगे | देखिए अब आपको एक प्लेटफार्म (ex: App Or Website)बनाना होगा और उस खाने को इस प्लेटफार्म पर आपको रजिस्टर करना होगा ।
दोस्तों हम आपको साफ-साफ यह बता देना चाहते हैं।
आप सबको यह पहले ही बता देंगे कि आप जो खाना बेच रहे है वो होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट का का बचा हुआ खाना बेचा जाता है। तो आप ये खाना उनको सस्ते दाम पर बेच सकते है। मान लीजिए आपने वो खाना 40 – 50 रू में खरीदा है तो आप उसको 70 – 80 रू में बेच सकते है। तो जो लोग महंगा खाना नहीं खरीद सकते है तो वो लोग आपके Platform पर आएंगे और वहा से सस्ते दामों पर अच्छा खाना खरीद लेंगे और आप उनको डिलीवरी कर देंगे ।
हम आपको बता देना चाहते है कि कोई अगर इस तरह का Business शुरू करता है तो इसमें दो फायदे एक तो ये कि कोई खाना Waste नही होगा और दूसरा ये कि जो लोग महंगा खान नहीं खरीद सकते वो भी ऐसे खाने कि खा सकेंग । हम आपको ये भी बताना चाहते है कि ये Business भी अमेरिका कि एक कंपनी कर रही है ।
उस कंपनी का नाम है Karma तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमे Comment करके बताइए कैसा लगा । पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Thank You!