Pubg Ban In India News Hindi | Try A Battle Royal Game After Pabg Is Banned |

pubg ban
pubg ban

पब्जी बैन सरकारने पिछले दिनों 118 चीनी एस पर बैन लगा दिया । Pubg Ban In India News Hindiइसमें पवजी मोवाइल गेम भी शामिल है , जो हमारे देश में काफी लोकप्रिय रहा है । इसके विकल्प के तौर पर फोर्टनाइट गेम एप को ट्राई किया जा सकता है ,

but यह बहुत सारे एंड्रॉयड और आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है । हां , आप चाहें तो इन बैटल रॉयल गेम को भी ट्राई कर सकते हैं । ये भी काफी लोकप्रिय हैं …


Try A Battle Royal Game After Pabg Is Banned

Call Of Duty Game | Pubg Ban In India News Hindi

call of duty game – कॉल ऑफ ड्यूटी – pubg ban

पबजी जैसे गेम्स को पसंद करने वाले यूजर इस बैटलरॉयल गेम को खेल सकते हैं ।

because यह एफपीएस गेम्स के सबसे पुराने फ्रेंचाइजी में से एक है ।

इसमें भी 100 खिलाड़ी बंदूकों के साथ बैटल ग्राउंड में उतरते हैं । इसमें प्लेयर्स को 5 वर्सेज 5 , डेथमैचटीम , स्नाइपर वर्सेज स्नाइपर आदिजैसे ऑप्शंस मिलते हैं ।

इसका 3 डीग्राफिक्स और साउंडशानदारहै और यूजर को वॉयस औरटेक्स्ट चैट की सुविधा भी मिलती है ।

अगर गेम को मोबाइल पर खेलते हैं , तो फेमस कैरेक्टर , वेपस , आउटफिट आदि को भी हासिल कर सकते हैं ।

इसमें आपको डेथमैच , फ्रंटलाइन , फ्री फॉर ऑल , सर्च ऐंड डिस्ट्रॉय जैसी सुविधाएं मिलती है । (pubg ban) so साइज 1 5 जीबी ( एंड्रॉयड है । यह एंड्रॉयड और आइओएस के लिए उपलब्ध है ।

Garena Free Fire Gameplay | Pubg Ban In India News Hindi

garena free fire gameplay – इस गेम को 2017 में जारी किया गया था । 10 मिनट के इस सर्वाइवल शूटरगेम में प्लेयरएकटापूपर 49 अन्य प्लेयर्स के साथ गेमप्ले करता है ।

पबजी (pubg ban) की तरह मैपको एक्सप्लोर करने के लिए व्हीकल ड्राइव करसकते हैं , खाइयों और घास में छिप सकते हैं ।

but यहां पर वेपसको सर्च करना होता है और प्ले जोन में बने रहने के लिए दुश्मनों का मुकाबला भी करना पड़ता है ।

because यहां पर सिंगल प्लेयरया फिर स्क्वॉड की हिस्सा बनखेल सकते हैं ।

टीम से कॉन्टैक्ट करने के लिए वॉयसचैट की मदद ले सकते हैं ।

गेम के दौरान बहुत सारेवेपंस भी मिलते हैं । ग्राफिक्स स्मूथ और साउंड क्वालिटी अच्छी है ।

साइज 580 MB है । इसे एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं ।

Indian Air Force | Pubg Ban In India News Hindi

Indian Air Force – एकट अबव यह मेडइन इंडिया गेम एप है । but इसमें प्लेयर आइएएफ एयरवॉरियर की भूमिका में होते हैं ।

इसका ग्राफिक्स आपको पसंद आएगा । इसमें सिगलया फिर मल्टीप्लेयर के साथ खेल सकते हैं ।

सिंगल प्लेयर में 10 मिशन मिलते हैं । so अगर बात मल्टीप्लेयरकी करें , so इसमें इंटरनेट के माध्यम से दूसरे प्लेयर के साथ जुड़ सकते है ।

प्लेयर को दो मोड मिलते है – स्क्वॉड वर्सेज स्क्वॉड , जहां खिलाड़ी टीम बना कर खेल सकते हैं और दूसरा फ्री फॉर ऑल है ,

जिसमें अंतिम प्लेयर विनर होता है । but इसमें प्लेयरलंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ।

साइज 349 MB है । गूगल प्ले स्टोर पर इसकी यूजर रेटिंग 4.7 है ।

इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है ।


Present continuous tense in Hindi 

spine meaning in hindi-स्पाइन संबंधी समस्याएं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *