अनन्नास द्वारा चिकित्सा यह अत्यंत शीतल , स्वादिष्ट और खट्टेपन में कुछ मिठास लिए होता है । (Pineapple Fruit In Hindi) हृदय के लिए विशेष रूप से लाभदायक है । इससे मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होती है , तथा प्यास और गर्मी भी नष्ट हो जाती है । इसका रस प्रोटीन युक्त पदार्थों को शीघ्र पचा देता है ।
गले की सूजन
Pineapple Fruit In Hindi गले की सूजन : अनन्नास खाने से गले की सूजन शीघ्र दूर हो जाती है । रोहिणी : अनन्नास का रस रोहिणी की झिल्ली को काट देता है । गले को साफ रखता है तथा खराश को भी दूर करता है ।
सूजन
Pineapple Fruit In Hindi सूजन : यदि शरीर की सूजन के साथ पेशाव कम आता हो , एल्यूमिन भी पेशाब में जाता हो , यकृत बढ़ गया हो , मंदाग्नि हो , चेहरे पर आंखों के आसपास भी सूजन हो , तो नित्य पका हुआ अनन्नास खाएं और भोजन न करके केवल दूध पर रहें । कुछ ही सप्ताहों में रोग दूर हो जाएगा ।
फुसियां
Pineapple Fruit In Hindi फुसियां : अनन्नास का गूदा फुसियों पर लगाने से लाभ होता है । इसके साथ यदि रस भी पिया जाए , तो लाभ और ही शीघ्र हो जाता है ।
घबराहट
घबराहट : अनन्नास का रस घबराहट को दूर करता है । प्यास कम करता है , शरीर को पुष्ट कर तरावट देता है । दिल और दिमाग को ताकत देता है । गर्मी की प्यास को मारता है ।
पाचन
पाचन : खाली पेट अनन्नास खाने से पाचन – शक्ति बढ़ती है । पेट की गर्मी दूर होती है और पेशाब खुलकर आता है । पथरी रोग में भी इससे लाभ होता है । पेट में कांच या पके अनन्नास के छिले हुए टुकड़ों पर काली मिर्च और कांटा : सैंधा नमक लगाकर खाने से किसी भी तरह से पेट में गया हुआ कांच , कांटा या बाल पेट में ही गल जाता है ।