दोस्तों आज हम बताएंगे आपको (kidney kharab hone ke lakshan) किडनी को कैसे आप साफ रख सकते हैं। और किडनी को आप कैसे साफ रख सकते हैं।
किडनी में जमा हुआ गंध को पूरी तरह साफ कैसे करें, और बच्चे गंभीर से गंभीर बीमारियों से, किडनी से होने वाली बीमारियों के क्या क्या कारण हो सकते हैं।
Kidney kharab Hone Ke Lakshan
पुरुषों में गुर्दे की समस्याओं के लक्षण
- दोस्तों क्या आपकी कमर में हमेशा दर्द रहता है।
- या फिर आपको यूनियन के रास्ते से कभी-कभी खून आने की समस्या है।
- आपको कभी-कभी लगता है कि आपका यूरियन कभी कम तो कभी अधिक आता है।
- आपको टॉयलेट करते समय जलन होती है। या फिर दर्द होता है।
- आपका ब्लड प्रेशर रात के समय अधिक ज्यादा हो जाता है।
- कभी कभी आपको किडनी वाली जगह पर दर्द महसूस होता है।
- आपके पैरों में सूजन है।
- थकान और आलस्य होना।
- थोड़ा काम करते समय भी ज्यादा थक जाना।
किडनी का कार्य दोस्तों अगर आपको भी इन समस्या की प्रॉब्लम है तो आपको अपनी किडनी की सफाई जरूर करनी चाहिए। क्योंकि अगर आपका भी यह प्रॉब्लम आ रही है तो आपकी किडनी में जरूर प्रॉब्लम हो सकती है। दोस्तों इसमें डरने वाली कोई भी बात नहीं है। किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होता है। जिसे सामान्य की बोलचाल की भाषा में गुर्दा में कहा जाता है। हमारे शरीर की खून की गंदगी को साफ करने वाला महत्वपूर्ण अंग है। गुर्दा
सफाई के बाद जो गंदगी निकलती है। वह पेशाब के द्वारा शरीर से गंदगी बाहर निकल जाती है। But आपको शायद नहीं मालूम हो, ऐसा महत्वपूर्ण अंगों की सफाई की जरूरत होती है। दोस्तों जैसे हम अपने घर में पानी की फिल्टर करते हैं।
ठीक वैसे ही हमें अपनी किडनी को साफ करने की भी हर 15 दिन में सफाई करनी चाहिए। अगर हमने रोगों से बचना है तो, 15 दिन में आपको एक बार अपनी किडनी के लिए टाइम जरुर देना चाहिए। यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और अपने किडनी को भी सही रखना चाहते हैं। दोस्तों ऐसा करने से हमारे शरीर की गंदगी बाहर निकल जाएगी जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। कि किडनी हमारे शरीर का एक बहुत ही मोस्ट इंपोर्टेंट पार्ट है।
किडनी
किडनी हमारे ब्लड से नमक और शरीर के हानिकारक बैक्टीरिया को फिल्टर करके हमारे शरीर की गंदगी को बाहर निकालता है। जब किडनी में नमक का ज्यादा संकेत हो जाता है। So उसके बाद उपचार की जरूरत होती है। क्योंकि किडनी में बहुत सारे गलत पदार्थ जमा हो जाते हैं। जिसके कारण आपको हर 15 दिन में अपनी किडनी की सफाई जरूर करनी चाहिए।
Homemade drinks
दोस्तों किडनी को साफ करने के लिए आज हम आपको बताएंगे एक ड्रिंक का सेवन करके आप अपनी किडनी को अच्छे से साफ कर सकते हैं। और हर तरह के किडनी की बीमारी से बचे रह सकते हैं। तो चलो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि आपने वह ड्रिंक कैसे बनानी है। दोस्तों इस ड्रिंक की जो सबसे मुख्य सामग्री है। वह है दोस्तों सोगी जिसको हम किशमि भी बोलते हैं।
किशमि को कौन नहीं जानता, क्योंकि किशमि मैं बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। और दोस्तों यह हमारी किडनी को साफ करने के लिए एक बहुत ही मुख्य अंग है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि आपने यह ड्रिंक कैसे बनानी है । दोस्तों सबसे पहले आपने एक बर्तन को ले लेना है । और अपने गैस के ऊपर रख देना और उसमें डेड गिलास पानी डालना है। और आपने उसको उबलने के लिए रख देना है।
फिर दोस्तों उसमें आपने 19 – 20 किशमि को डाल देनी है, अच्छे से धो कर, और दोस्तों आपने इसको तब तक उबालें जब तक यह डेड गिलास उसे एक गिलास ना हो जाए। मतलब कि आपने डेड गिलास पानी डाला था जब वह उबल कर एक गिलास ना हो जाए तब तक आपने इसको बंद नहीं करना। जब यह उबल उबल कर एक गिलास बच जाए तब आपने गैस को बंद कर देना है। और इसको उतार लेना है । और किसी सेफ जगह पर रख देना है । इसको ऐसे ही ढक कर और इसको आपने पूरी रात ऐसे ही रखे रहना है।
जाने कि आपने यह नुक्सा शाम के टाइम बनाना है। और उसको पूरी रात ऐसे ही सोगी के साथ रखा रहने देना है। और इसको आपने अगले दिन सुबह एक गिलास मैं शान लेना है। और शानाने के बाद आपने इसका सेवन करना है । खाली पेट जो बर्तन में सोगी बच जाती है उसको भी आपने फेंकना नहीं है। because यह भी आपके बहुत काम आने वाली है।
जब आप नाश्ता करते हैं । तो आपको नाश्ते के साथ इसका सेवन कर लेना चाहिए।
पर उससे पहले आप एक बात ध्यान से सुन ले जो आपने सुबह उठकर वो ड्रिंक पी थी। उससे पहले आपने एक घंटा कुछ भी खाना या पीना नहीं है। जो आपने नाश्ता करना है । या कुछ भी खाना पीना है । वह आपने 1 घंटे के बाद ही करना है।
और दोस्तों उस सोगी को आप अपने नाश्ते के साथ ले ताकि आपको विटामिन और मिनरल्स मिलेगा जिससे आपका शरीर शक्तिशाली बनेगा । दोस्तों आपको इस ड्रिंक का सेवन हर 15 दिन बाद जरूर करना चाहिए । इससे आपकी किडनी पूरी तरह से साफ हो जाएगी । दोस्तों अगर आपकी किडनी साफ रहेगी तो आप बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं । क्योंकि हमारी किडनी का मुख्य काम हमारे खून की गंदगी को साफ करना होता है। और दोस्तों आप तो यह जानते ही हैं ।
अगर हमारा ब्लड साफ होगा तो हमें 150 रोग नहीं लगेंगे। और आपकी कमर में दर्द भी नहीं होगा। और यूरिया की मात्रा भी प्रॉपर आएगी टॉयलेट करते समय आपको दर्द नहीं होगा।
और आपका ब्लड प्रेशर भी सही रहेगा। तो दोस्तों देर किस बात की है । आप भी इसको अपने घर पर बनाएं और इसका सेवन करें। और अपनी किडनी को सही रखने की कोशिश करें।
Thankyou for all your efforts that you have put in this. very interesting info .