How To Disable Comments on Instagram | How To Block Comments On Instagram Post

instagram comments
pixabay secure

(How To Disable Comments on Instagram) यह प्लेटफॉर्म भी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है । यहां पर युवा वर्ग ज्यादा एक्टिव रहता है ।अगर आप चाहें , तो इस प्लेटफॉर्म पर भी कमेंट्स को सीमित कर सकते हैं ।

But अपना प्रोफाइल टैब खोलें , फिर मैन्यू बटन ( टॉप में दायीं तरफ ) पर क्लिक करें । इसके बाद सेटिंग्स , प्राइवेसी और कमेंट्स को चुनें ।

यहां पर कमेंट्स सेक्शन में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि आप सभी कमेंट्स के लिए अलाउ कर सकते हैं या फिर जिसे आप फॉलो करते हैं उसी को कमेंट्स की अनुमति दे सकते हैं , आपको फॉलो करते हैं उन्हें अलाउ कर सकते हैं या फिर दोनों यानी फॉलो और फॉलोअर दोनों को इसकी अनुमति दे सकते हैं ।

How To Disable Comments on Instagram

कैसे करें कमेंट को ब्लॉक instagram comments को ब्लॉक करने के लिए कमेंट सेक्शन में ही आपको ‘ ब्लॉक कमेंट्स फ्रॉम ‘ का ऑप्शन मिलता है । इस पर क्लिक करने के बाद आपको उस व्यक्ति को सर्च करना होगा ,

because जिसे कमेंट करने से ब्लॉक करना चाहते हैं । कमेंट्स सेक्शन में ही आपको खास वर्ड और फ्रेज को फिल्टर करने का ऑप्शन भी मिलता है । वैसे , ट्विटर की तरह instagram comments पर प्रतिबंध लगाने के अलग अलग विकल्प हैं ।

अगर आप यहां पर किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं , so उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं । यहाँ पर तीन डॉट वाले मैन्यू में जाने के बाद आपको ब्लॉक का विकल्प मिलता है । यहां से आप उन्हें सीधे ब्लॉक कर सकते हैं ।

हालांकि ब्लॉक करने के बाद वह आपकी पोस्ट और आपसे बिल्कुल भी इंटरैक्ट नहीं कर पाएगा । अगर आप चाहें , तो यहां पर ट्विटर की तरह अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट बना सकते हैं ।

so इसके लिए सेटिंग्स में प्राइवेसी , फिर प्राइवेट एकाउंट पर जाना होगा । इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप जिन लोगों को अनुमति देंगे , केवल वही आपकी पोस्ट को देख पाएंगे ।

instagram

tips for increasing instagram followers-इंस्टाग्राम फॉलोअर्स टिप्स इन हिंदी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *