How To Disable Comments In Youtube | अनचाहे कमेंट को करें अपने काबू में। सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म

(How To Disable Comments In Youtube) सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर , फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि पर यूजर्स का बड़ा समूह मौजूद है । आम तौर पर यूजर अपनी बातों और विचारों को शेयर करने के लिए इन प्लेट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं ,

But आज कल जिस तरह से हर पोस्ट पर लोगों को ट्रोल्सया फिर बुलिंग का शिकार बनाया जाता है , उससे बचने का एक आसान तरीका है Comments सेक्शन को नियंत्रित करना। आइए जानें इसका तरीका,

How To Disable Comments In Youtube

आजकल लोग यूट्यूब पर खूब वीडियोज अपलोड करने लगे हैं । यहां पर लाइक , डिसलाइक के साथ कमेंट करने का ऑप्शन भी मौजूद है । कई बार यहां भी ऐसे कमेंट्स आ जाते हैं , जो शायद आपको पसंद न आएं । अगर आप चाहें , यहां पर भी कमेंट सेक्शन को बंद कर सकते हैं ।

Here’s how to stop

यूट्यूब वीडियोज पर भी कई बार ऐसे कमेंट्स आने शुरू हो जाते हैं , जो यूट्यूबर को हताश कर सकते हैं । जब कोई नया वीडियो अपलोड करते हैं , तो आपको ‘ कमेंट ऐंड रेटिंग्स ‘ का सेक्शन दिखाई देगा ।

इसमें आपको चार अलग – अलग विकल्प मिलेंगे , जैसे कि ‘ अलाउ ऑल कमेंट्स ‘ , ‘ होल्ड पोटेंशियली इनअप्रोप्रिएट कमेंट्स फॉर रिव्यू ‘ होल्ड ऑल कमेंट्स फॉर रिव्यू ( इसमें आपको एक – एक कमेंट्स को अप्रूव करना होगा ) और ‘ डिसेबल कमेंट्स ( इसमें कमेंट्स सेक्शन पूरी तरह से डिसेबल यानी ऑफ हो जाएगा ) ।

अगर आप अपने पोस्ट पर बिल्कुल भी कमेंट्स नहीं चाहते हैं , अंतिम विकल्प आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा । अगर आप कमेंट्स का रिव्यू करना चाहते हैं , तो यूट्यूब स्टूडियो के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं ।

तो दोस्तों आप भी इस तरह अपने अनचाहे कमेंट को ब्लॉक कर सकते हैं। इस तरह आप अलग – अलग प्लेटफॉर्म पर अनचाहे कमेंट्स से बच सकते हैं ।

फ्रेंड से अगर आप चाहते हो कि आप अपने कमेंट को कैसे ब्लॉक कर सकते तो मैंने आपको एक वीडियो दी है। नीचे आप देख कर कर सकते हो,

https://youtu.be/zyUuSxxUu5g

youtube

youtube logo png-यूट्यूब चैनल का लोगो कैसे बनाएं in hindi

Leave a Comment