पहली बार फ्लाइट में यात्रा कैसे करें ? First Time Travel in Aeroplane in Hindi|

First Time Travel in Aeroplane in Hindi
First Time Travel in Aeroplane in Hindi

{First Time Travel in Aeroplane in Hindi} – अगर आप पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी डरना नहीं है। यात्री कई बार अलग-अलग कारण से Aeroplane में यात्रा करने से डरते हैं। जैसे ऊंचाई का डर या फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त का खतरा पर आपको डरना नहीं है। बल्कि आपको एक्साइटमेंट होना चाहिए। अगर आप फर्स्ट टाइम फ्लाइट में यात्रा करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखे…|

आपको इस बात का ध्यान रखना है जो हमने नीचे बताया है आपके लिए।

एयरपोर्ट पर कभी भी लेट ना पहुंचे। इससे आपको आपकी फ्लाइट छूटने का खतरा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप एयरपोर्ट पर हमेशा सही वक्त पर पहुंचे हैं और कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी है।

Most Important First Time Travel in Aeroplane in Hindi

1) entery gate cheacking : एयरपोर्ट एंट्री गेट पर चेकिंग होने पर आपको अपना टिकट और आईडी चेक करवाना पड़ता है।

2) web check in : वेब चेक इन का मतलब बहुत कम लोगों जानते हैं वेब चेक इन का मतलब पहले लोग अपना बोर्डिंगपास निकालने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहते थे। अब अपने मोबाइल या लैपटॉप में ही वेब चेक इन करके अपना विंडो सीट ले सकते हैं । और बोर्डिंग पास निकाल सकते हैं। आप अपना बोर्डिंग पास 24 घंटे तक मोबाइल में निकाल सकते हैं। अगर आप ये नहीं निकलते हैं।तो एयरपोर्ट पर आपको इसके अलग से ₹200 चार्ज भरने होते हैं।

3) सामान जमा करवाना : एक आदमी अपने साथ 15 किलो तक का सामान लेकर साथ में जा सकता है। अगर इससे ज्यादा सामान आप अपने साथ लेकर जाते हैं तो उसके लिए आपको अलग से चार्ज देने होते हैं। एक्स्ट्रा एक kg का चार्ज ₹500 है।

4) security checking : सिक्योरिटी चेक के साथ आपको पहले अपना बोर्डिंग पास चेक करवाना होगा। फिर आपको अपना मोबाइल ,लैपटॉप सब कुछ चेक करवाने के लिए रखना होगा।

सामान जमा करवाते टाइम ही आपको बता दिया जाएगा कि आपको फ्लाइट कौन से गेट से लेनी होगी। गेट पर भी आपका बोर्डिंग पास चेक होगा। फ्लाइट में जाते समय भी आपको एक बार फिर से बोर्डिंग पास चेक करवाना होगा। फ्लाइट में जाते ही आपको थोड़ा एक्साइटमेंट हो..

बहुत सी Female का सवाल होता है कि क्या हम अपने साथ अपना purse या वैनिटी बैग लेकर जा सकते हैं या नहीं?

जी हां आप अपने साथ अपना पर्स या वैनिटी बाग साथ में लेकर जा सकते हैं और अगर आप आपने साथ एक छोटे बच्चों को लेकर सफर कर रही है तो आप उसका दूध की बोतल ,खाना ,केयरिंग बास्केट को भी साथ में लेकर जा सकते हैं। आप अपने हैंडबैग या लगेज में इन सब चीजों को साथ मैं लेकर जा सकती हैं।

क्या हम फ्लाइट में Ghee या अपना अन्य जरूरी सामान लेकर जा सकते हैं या नहीं?

First Time Travel in Aeroplane in Hindi आई अब हम जानते हैं हम अपने साथ क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नही हम अपने साथ फ्लाइट में घी लेकर जा सकते हैं परंतु घी की पैकिंग अच्छे तरीके से हो और quantity काम हो तो हम उसको चेकिंग बाग में लेकर जा सकते हैं। हम अपने साथ खाने की चीज जैसे non oily and non smelling जैसी चीज केबिन बाग में लेकर जा सकते हैं |

साथ ही हम अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आइडेंटी कार्ड, पासपोर्ट, बिजनेस, डॉक्यूमेंट, फाइनेंशियल रिकॉर्ड इंपॉर्टेंट, सर्टिफिकेट मार्क लिस्ट जैसी जरूरत की चीजों को केबिन बाग में लेकर जा सकते हैं।

ऐसी कोई भी वस्तु जिससे आग लग जाए

ऐसी बहुत सी वस्तुएं जिससे आग लग सकती है वो चीज़ फ्लाइट में ले जाना बिल्कुल मन है। कुछ चीज़ें जैसे person litter etc…फिर भी केबिन बैग में रख कर ले जा सकते हैं (इनके लिए अलग-अलग फ्लाइट्स के अलग नियम हैं), और लाइटर रिफिल, माचिस, पेंट थिनर, फायर लाइटर, आदि जैसी वस्तुओं को फ्लाइट में ले जाना माना है|

बाकी लाइटर रिफिल, लाइटर फ्यूल, माचिस, पेंट थिनर, फायर लाइटर, रेडियोएक्टिव मटेरियल, ऐसे ब्रीफकेस जिनके साथ प्री-अटैच अलार्म डिवाइस होता है वो सब कुछ फ्लाइट में ले जाना मना है|

SOME TASKS MAYBE BANNED IN FLIGHTS ……

  • कोरोनावायरस की सुरक्षा के लिए लागू किए गए नियम जो की 2020 के बाद लागू हुआ था उसके अनुसार अगर आप बार-बार कहने पर भी मास्क नहीं लग रहे हैं तो आपको वैन किया जा सकता है।
  • अगर आप फ्लाइट मैं सफर कर रहे अन्य को व्यक्ति या किसी अन्य स्टाफ से गलत व्यवहार करते हैं तो आपको तब भी बन किया जा सकता है|
  • फ्लाइट में अगर आप सिगरेट पीने की कोशिश करते हैं या फिर ई-सिगरेट या वेपर चलाते हैं तो भी आपको बैन किया जा सकता है।
  • अगर आप अपनी टिकट, पासपोर्ट, उम्र, डॉक्युमेंट्स या किसी भी प्रूफ पर झूठ बोलते हैं ।
  • अगर आप गैर कानूनी तरीके से कहीं जाने की कोशिश करते हैं, e.g ..आप फेक वीजा लगाते हैं या कोई और काम करते हैं तो आपको आजीवन बैन भी किया जा सकता है।
  • अगर आप किसी भी तरह का ड्रग्स ले जाने की कोशिश करते हैं तो आपको पूरी तरह से बैन किया जा सकता है।
  • अगर आप गलत व्यवहार करते हैं या फिर किसी तरह का नियम तोड़ते हैं तो आपको बैन किया जा सकता है।

हम फ्लाइट में कितना कैश लेकर जा सकते हैं?

हम फ्लाइट में 2 लाख तक का नगद कैश लेकर जा सकते हैं। एयरलाइंस के अकॉर्डिंग आपके पास जो कुछ भी कीमती सामान है जैसे कैश, ज्वैलरी जैसी कोई भी कीमती चीज या समान है उसको आप केबिन में बाग में रखकर ट्रेवल कर सकते हैं।

नारियल को हवाई जहाज में क्यों नहीं ले जा सकते है?

आईए जानते हैं.. नारियल को हवाई जहाज में इसलिए नहीं लेकर जा सकते हैं..क्युकी सेफ्टी और नियमों को देखते हुए यात्री नारियल को फ्लाइट में लेकर नहीं जा सकता क्योंकि सूखा नारियल एक ज्वलनशील वस्तु है। इसलिए Checking के दौरान ही उसको बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन आप कटे हुए नारियल को फ्लाइट में साथ लेकर जा सकते हैं।

AIRLINES TOP6 OF INDIA

1.vistara
2.indigo
3.air India
4.spicejet
5.Air Asia
6.Go first

दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा कौन सी है?

1.वेस्टरे —पापा वेस्टरे
2.ओलंपिक एयर फ्लाइट

आइए हम आपको बताते हैं कि 1 मिनट में विमान कितनी यात्रा दूरी तय करता है?

1 मिनट की यात्रा के लिए यह 240 लीटर ईंधन खर्च करता है। ऐसे विमान एक लीटर इंजन में 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

We hope that the information given by us about the aircraft is helpful to you.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *