Apple company profile | History of Apple iPhone Company In Hindi

दोस्तों आप लोगों में से बहुत लोग Apple iPhone का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है iPhone कहाँ बनता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको apple company profile के फैक्टरी के बारे में बताएंगे। iPhone बनाने वाली फैक्टरी को I Park के नाम से जाना जाता हैं। एप्पल हेड क्वार्टर को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे आई पार्क,एप्पल पार्क,एप्पल कैंपस 2, एप्पल स्पेसशिप,

Nikunjam ipark – apple company profile

iPark की कीमत 5 (Five) बिलियन डॉलर ($) हैं।
इस बिल्डिंग को बनाना 2013 में ही शुरू कर दिया गया था। परन्तु कुछ देरी के कारण इस इमारत का काम 2014 में पूरी तरह से चालू हुआ । इस इमारत को बनाने में पूरे 3 साल लगे।
यह अप्रैल 2017 में कर्मचारियों के लिए खोला गया था, जबकि निर्माण अभी भी चल रहा था ।
यह एक गोल इमारत है जिसकी परिधि 0.91 miles (1.46 km) है।
एप्पल पार्क 1.2 मील पूर्व में स्थित है अपने एप्पल कैंपस के 22 फरवरी, 2017 को, एप्पल ने परिसर के आधिकारिक नाम की घोषणा की, “एप्पल पार्क”

Apple Headquarters – apple company profile

सबसे पहले हम आपको बता दे की Apple Headquarters को iPark कहते है |
आपको हम बता दे कि iPark की इमारत (Buliding) किसी साधारण (Normal) इमारत के जैसी नहीं है।

apple company profile यह हमेशा आपको खास फिलींग देगा। जैसे ही आप इसके अंदर प्रवेश करेंगे , यह टेंपल पार्क किसी जादू से कम नहीं है। क्योंकि Apple Park के 176 एकड़ के लैंड एरिया का 80 प्रतिशत भाग में तो सिर्फ हरियाली है। क्योंकि एप्पल कंपनी ने अपने डिजाइनर को पहले ही बता दिया था । कि उन्हें एप्पल पार्क में हर तरफ हरियाली देखनी है । और इसी वजह से इसका स्ट्रक्चर भी गोल बनाया गया है । ताकि हरियाली सिर्फ आगे पीछे नहीं पार्क में हर तरफ रहे ।

यहां पर काम करने वाले लोग हमेशा प्राकृतिक से जुड़े रहे । इसी वजह से यहां पर 9 हजार ऐसे पेड़ लगाए गए हैं, जो बाढ़ आने पर भी बचे रहे।
आपको हम बता दे कि फर्नीचर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी आंतरिक लकड़ी मेपल की एक निश्चित प्रजाति से काटा गया था,

साथ ही एप्पल डिजाइन और सामग्री के लिए 19 देशों से निर्माण कंपनियों के साथ काम कर रहा था। साथ ही इस इमारत को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें सभी पार्किंग एरिया और रोड छुप जाते है। जिससे कि इसकी खूबसूरती बनी रहे ।

अपने वर्कर्स की देखभाल कैसे करता है? एप्पल कंपनी ! – apple company profile

IPark में apple company profile अपने वर्कर्स की सेहत को देखते हुए 3.2 किलोमीटर के चलने या दौड़ने वाले क्षेत्र मौजूद है यहां तक कि हजारों की संख्या में साइकिले भी मौजूद है । ताकि यहां के वर्कर एक क्षेत्र (Area) से दूसरे क्षेत्र (Area) में जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर सके। उसके अलावा भी और कई लाइफस्टाइल फैसिलिटी मौजूद है।
जैसे जिम,वेलनेस सेंटर, फुटबॉल कोट और तो और यहां पर काफी लंबी दो मंजिला योगा स्टूडियो भी है।
जहां पर वर्कर्स आराम से जाकर योगा क्लासेस ले सकते हैं। और अपनी बॉडी को और ज्यादा शक्तिशाली और हेल्दी बना सकते हैं।

apple company profile – एप्पल कंपनी वाकई में अपने स्टाफ और इन्वायरमेंट की ज्यादा चिंता करती है। इसी वजह से इस पूरे बिल्डिंग को एक गोल (Ring Shape) अकार में बनाया गया है। जिसमें हर तरफ सोलर पैनल लगे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा एनर्जी सूरज से ली जा सके।

और इस पूरे पार्क में लगे सोलर पैनल 17 मेगा वाट का पावर जनरेट करते हैं। जो कि पूरे कैंपस के 75% भाग में एनर्जी पहुंचाने के लिए काफी है। लेकिन जहां अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है। तो उन जगहों पर बायो फ्यूल्स या नेचुरल गैसो का यूज़ होता है। और मेन बिल्डिंग में नेचुरल वेंटीलेशन सिस्टम भी लगा हुआ है । यानी बिल्डिंग को ठंडा या गर्म रखने के लिए किसी ट्रेडिशनल तरीके की जरूरत नहीं है। सब कुछ इतना सजाया गया है कि कंपनी के लिए इतना ज्यादा प्रॉफिट करने वाले वर्कर्स को कोई भी दिक्कत ना हो।

इस जगह को सेंटर सर्कुलर या स्पेसशिप या रिंग के नाम से जाना जाता है। इसमें कुछ ज्यादा ही मॉडिफिकेशन किए गए हैं। ताकि 4 मंजिला इस बिल्डिंग में 12000 वर्कर्स आराम से काम कर सके। हालांकि बाहर की दुनिया से जुड़ाव महसूस करने के लिए डिजाइनर ने साइड में काफी मजबूत कांच के गिलास लगाए हैं। और इसी वजह से इस apple company profile को बनाने में दुनिया के सबसे ज्यादा वक्राकार ग्लास लगे हैं । जिनकी संख्या करीब 800 है। और इनकी ऊंचाई 45 फुट है।

कैलिफ़ोर्निया में बनाया यह पार्क इतनी स्ट्रांग तरीके से बनाया गया है कि बड़े से बड़े भूकंप को भी संभाल सके। यहां पर काम करने वाले लोगों के लिए कॉफी पीने के लिए कैफे भी बनाया गया है। जिसमें 3000 लोग एक साथ बैठकर खाना भी खा सकते हैं। और उन सभी के लिए स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना बनाने की जिम्मेदारी वहां के कैटरिंग टीम की है। लंच टाइम में हजारों की संख्या में आए लोगों को खाना बनाकर देना होता है। और कंपनी को सख्त हिदायत है कि वर्कर्स को कहीं से भी खराब खाना नहीं मिलना चाहिए। क्योंकि अगर काम करने वाले लोगों का पेट भरा रहेगा तभी तो वह अपने काम पर पूरा ध्यान लगा पाएंगे।

इन सबके अलावा इस apple company profile पार्क में एक बड़े से इंस्पायरिंग ऑडिटोरियम भी है। जिसे पहले स्टीव जॉब्स थिएटर के नाम से जाना जाता था। क्योंकि स्टीव जॉब्स यहीं पर अपने कार्यकर्ता को बिजनेस तकनीक और उन्नति करने के तरीके बताते हैं। और इस बड़े से ऑडिटोरियम में हजार सीट मौजूद है। जिसे बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है। इस apple company profile पार्क में काफी बेहतरीन एलिवेटर भी लगा हुआ है। जो कि पूरा हाई क्वालिटी ग्लास से बनकर तैयार हुआ है। जिसकी फर्निशिंग तो बेहतरीन है ही इसी वजह से इसमें चढ़ने का मजा दुगना हो जाता है।

इस पूरे पार्क में फिटनेस सेंटर से लेकर रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का क्षेत्र सब कुछ अलग किया गया है। ताकि किसी एक डिपार्टमेंट में चल रहे काम उसी तक सीमित रहे और सारा काम स्वचालित रूप से चलते रहे। तो दोस्तों apple company profile पार्क के बारे में इतना कुछ बताने के बाद आपको यह अंदाजा हो गया और यहां पर काम करना कितना बेहतरीन है।

धन्यवाद ।

Leave a Comment