फ्रेंड्स आज मैं आपको बिजनेस (business ideas in hindi) के बारे में बताऊंगा। वह टॉप बिजनेस जो आपको एक लाख से ऊपर पैसे कमा कर दे सकते हैं। because यह सारे बिजनेस बहुत सारे लोग कर भी रहे हैं। और यह बिजनेस सक्सेसफुल बिजनेस भी है। तो चलो दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि कौन से वह shop बिजनेस आईडियाज है जो आप कर सकते हो, इस बिजनेस को कोई भी स्टार्ट कर सकता है। स्टूडेंट जॉब पर्सन हाउसवाइफ भी कर सकते हैं इस को स्टार्ट।
- Cybercafe shop
- Xerox machine shop
- Real estate shop
- Vehicle selling
- Sweets and cake
- Clothes shop near me
Cybercafe shop – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi एक बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाने वाला बिजनेस है। Cybercafe shop so अगर आप इस बिजनेस को भीड़ भाड़ वाली जगह पर या फिर अपने एरिया में ओपन करते हो, because आप ऐसे बिजनेस से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो,
कॉलेज स्टूडेंट, जॉब पर्सन, या फिर किसी ना किसी को साइबर कैफे की जरूरत पड़ी ही रहती है। जैसे अगर मान लो, किसी ने प्रोजेक्ट बनाना हो so वह इस काम के लिए फाइबर कैफे में चले जाते हैं।
इंफॉर्मेशन के लिए so ऐसे में फाइबर कैफे ओपन करना काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित होता है। दोस्तों अगर आपने इस बिजनेस को स्टार्ट करना है तो आप मिनिमम 5 कंप्यूटर से स्टार्ट कर सकते हो,
and पहुंच कंप्यूटर लेने के लिए आपको लगभग 1 लाख पैसों की जरूरत पड़ेगी। और एक लाख पकड़ लो, आपके रेंट और डिपाजिट में चले जाएंगे। मतलब आपने अगर इस बिजनेस को स्टार्ट करना है। तो आपके ₹200000 की इन्वेस्टमेंट लगेगी। अगर आपके पास अपनी खुद की जगह है तो बहुत अच्छी बात है। फिर आप सिर्फ एक लाख से अपने बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो,
Xerox machine shop – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi दोस्तों यह बिजनेस हमेशा से ही प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जाता है। आपने इसको भीड़भाड़ वाली जगह पर Xerox machine shop ओपन करनी है। जैसे कॉलेज के बाहर कोर्ट के बाहर कचहरी के आसपास या फिर कॉलेज के पास
so दोस्तों अगर आप अपने कॉलेज के बाहर अपनी Xerox machine shop को ओपन कर लिया। तो आपकी लॉटरी लग जाएगी। because कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और स्कूल जाने वाले बच्चों को हमेशा ही अपने नोट्स को Xerox करने की जरूरत पड़ जाती है।
और जब भी एग्जाम का टाइम आता है, so Xerox के बिना काम ही नहीं होता। तो ऐसे में अगर आप यह वाला बिजनेस करते हो तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो,
1 xerox copy = ₹2
One day = 5000 copy
Daily income = 10,000
Monthly income = 3 lakh
so दोस्तों अगर आपने इस बिजनेस को स्टार्ट करना है तो आपको 2 लाख की इन्वेस्टमेंट लगेगी। 1 lakh में आपकी मशीन और पेपर आजाएंगे। और जो आपके 1 lakh बजते हैं उससे आपकी शॉप का डिपाजिट और रेंट चला जाएगा।
Real estate shop – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi दोस्तों इस बिजनेस में आपको सिर्फ लोगों को उनके मनपसंद फ्लैट दिखाना है। बस आपका जो शॉप है वो भीड़भाड़ वाली जगह पर होना चाहिए। फिर लोग चलके आपके पास खुद आएंगे। and आपने उनको कोई अच्छा सा फ्लैट दिखाना है।
अगर आपके कस्टमर को फ्लैट पसंद आता है। वो कीमत के बारे में आपसे जरुर पूछेगा। so अगर उस फ्लैट की कीमत 20 lakh है। तो आपने कस्टमर को 21 लाख रुपए बताने, अगर 21 लाख रुपए बिल्डर को दे देता है कस्टमर
so जो आपकी वजह से वह फ्लैट सेल हुआ है। तो बिल्डर भी आपको ₹100000 देगा। मतलब कस्टमर के जरिए आपको ₹100000 मिले। और बिल्डर के जरिए भी आपको एक लाख मिले। so आपने एक कस्टमर के पीछे ₹200000 कमाए हैं। अगर आपने एक month में तीन से चार कस्टमर को फ्लैट दिला दिया तो आपकी महीने में 5 से 6 lakh income हो जाएगी।
Vehicle selling – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi दोस्तों इस बिजनेस में आपने कम से कम 1 lakh की इन्वेस्टमेंट करनी है। इस बिजनेस में आपको बाइक और कार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस जब भी आपके पास कोई कस्टमर आता है, आपने उसको डेमो कार डेमो स्कूटरी या फिर बाइक दिखानी है।
अगर कस्टमर उस अंपायर को लेना चाहता है। तो उससे आप एडवांस पैसे ले लो फिर कंपनी में जाकर आपने उसको बस सही मार्जन पर खरीदना है।और कस्टमर को आगे बेच देना है। एक कार के पीछे आप 2 lakh कमाए पाओगे एक बाइक के पीछे आप 30 40 या फिर 50000 तक कमा सकते हो, और एक किस कोटरी के पीछे आप 20 या ₹30000 कमा पाओगे।
Sweets and cake – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi दोस्तों, मिठाई और केक किसको पसंद नहीं है so त्यौहार पर मिठाई और birthday पर केक लिया है जाता है। हर फेस्टिवल में मिठाई के दाम आसमान को छू जाते हैं। so इसका जो sell होता है। वह बहुत अच्छा खासा हो जाता है।
but नॉर्मल केक शॉप या फिर मिठाई की शॉप से आप महीने के ₹50000 कमा सकते हो, and जब त्यौहार आता है तो मिठाइयां के की शॉप से आप दो से ₹300000 प्रति महीना की कमाई कर लेते हो,
आप बने बनाए केक भी अपनी शॉप पर रख सकते हो, या फिर अपने हाथ से बनाई हुई मिठाई आप अपनी शॉप पर सेल कर सकते हो, because केक shop या फिर मिठाई की shop ओपन करने के लिए आपको इसमें 100000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Clothes shop near me – business ideas in Hindi
Business ideas in Hindi दोस्तों होलसेल में आपको एक शर्ट ₹60 ₹70 की मिल जाती है। जिसमें आप अपनी शॉप पर ₹300 से ₹400 में बड़ी आसानी से भेज सकते हो, अपने कस्टमर को, दोस्तों क्लॉथ शॉप में हमेशा एक ट्रिपल प्रॉफिट मिलता आया है।
बहुत सारे लोग इस बिजनेस को करते हैं। but बिजनेस के ऊपर आपने ज्यादा सेल में ध्यान नहीं देना है। because सबसे ज्यादा आपको ध्यान देना है अपने कस्टमर बेस बनाने में अगर आपका एक कस्टमर फिक्स हो जाएगा।
so हमेशा वह कपड़े आपसे ही लेगा और फेस्टिवल में कपड़े इतने ज्यादा सेल होते हैं। आपने पूरे साल में अपना कस्टमर बेस बनाया है। आपको दवाली या और भी कई सारे त्यौहार या शादी के रिलेटेड भी आपसे ही कपड़े लेता है। so आप Clothes shop में भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हो,